विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

दुनिया के सबसे तेज़ धावक यूसेन बोल्ट की रफ्तार पर 'ब्रेक', रियो में दौड़ने पर सस्पेंस

दुनिया के सबसे तेज़ धावक यूसेन बोल्ट की रफ्तार पर 'ब्रेक', रियो में दौड़ने पर सस्पेंस
नई दिल्ली: यूसेन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज़ इंसान हैं, लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हो गया कि उनके ओलिंपिक में दौड़ने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया। शुक्रवार को उन्होंने जमैका ओलिंपिक ट्रायल्स फाइनल रेस से चोट के कारण 100 और 200 मीटर से अपना नाम वापस ले लिया।

पैर की मांसपेशियों में ग्रेड-1 की है चोट
बोल्ट की पैर की मांसपेशियों में ग्रेड-1 की चोट है। उन्होंने शिकायत की और एहतियादन उन्होंने फाइनल रेस से अपना नाम वापस ले लिया। यहां से नाम वापस लेने का मतलब है कि उनके पास लंदन में 22 तारीख को होने वाली लंदन एनिवर्सरी गेम्स में क्वालिफाई होने का आखिरी मौका है। मैंने इलाज शुरु कर दिया है...
नाम वापस लेने के बाद बोल्ट ने ट्विटर पर कहा कि मैंने इलाज शुरु कर दिया है और उम्मीद है कि मैं रियो में दौड पाउंगा। हालांकि उनके टीम के साथ योहान ब्लेक ने कहा कि किसी को बोल्ट पर कोई शक नहीं होना चाहिए, वह ज़रूर रियो में दौड़ेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूसेन बोल्ट, चोटिल, सबसे तेज़ इंसान, Injured, Usain Bolt, Fastest Man
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com