नई दिल्ली:
यूसेन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज़ इंसान हैं, लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हो गया कि उनके ओलिंपिक में दौड़ने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया। शुक्रवार को उन्होंने जमैका ओलिंपिक ट्रायल्स फाइनल रेस से चोट के कारण 100 और 200 मीटर से अपना नाम वापस ले लिया।
पैर की मांसपेशियों में ग्रेड-1 की है चोट
बोल्ट की पैर की मांसपेशियों में ग्रेड-1 की चोट है। उन्होंने शिकायत की और एहतियादन उन्होंने फाइनल रेस से अपना नाम वापस ले लिया। यहां से नाम वापस लेने का मतलब है कि उनके पास लंदन में 22 तारीख को होने वाली लंदन एनिवर्सरी गेम्स में क्वालिफाई होने का आखिरी मौका है।
नाम वापस लेने के बाद बोल्ट ने ट्विटर पर कहा कि मैंने इलाज शुरु कर दिया है और उम्मीद है कि मैं रियो में दौड पाउंगा। हालांकि उनके टीम के साथ योहान ब्लेक ने कहा कि किसी को बोल्ट पर कोई शक नहीं होना चाहिए, वह ज़रूर रियो में दौड़ेंगे।
पैर की मांसपेशियों में ग्रेड-1 की है चोट
बोल्ट की पैर की मांसपेशियों में ग्रेड-1 की चोट है। उन्होंने शिकायत की और एहतियादन उन्होंने फाइनल रेस से अपना नाम वापस ले लिया। यहां से नाम वापस लेने का मतलब है कि उनके पास लंदन में 22 तारीख को होने वाली लंदन एनिवर्सरी गेम्स में क्वालिफाई होने का आखिरी मौका है।
मैंने इलाज शुरु कर दिया है...Starting the recovery process right away. pic.twitter.com/J0HuvxOfiJ
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) July 2, 2016
नाम वापस लेने के बाद बोल्ट ने ट्विटर पर कहा कि मैंने इलाज शुरु कर दिया है और उम्मीद है कि मैं रियो में दौड पाउंगा। हालांकि उनके टीम के साथ योहान ब्लेक ने कहा कि किसी को बोल्ट पर कोई शक नहीं होना चाहिए, वह ज़रूर रियो में दौड़ेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं