भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप के क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
निम्स (फ्रांस):
भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप के क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है।
भारत ने यहां तक के सफर में सातवीं वरीयता प्राप्त आयरलैंड को 2-1 से, अर्जेंटीना को 3-0 से और फिर आठवीं वरीयता प्राप्त टीम नीदरलैंड्स को 2-1 से पराजित किया। भारत ने पूल स्तर पर आयरलैंड और अर्जेंटीना को हराया और फिर नॉकआउट स्तर पर नीदरलैंड्स को मात दी।
नीदरलैंड्स के खिलाफ अनाका एलानकामोनी ने मिलोउ वान डेर हेइदेन को 11-8, 11-6, 11-5 से हराया। दूसरे एकल मुकाबले में दीपिका पाल्लीकल ने विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नताली ग्रिनहम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया लेकिन वह यह मुकाबला 8-11, 4-11, 3-11 से हार गईं।
निर्णायक मैच में भारत की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोसना चिनप्पा ने पहला गेम गंवाने के बाद ओर्ला नूम को 5-11, 11-9,8-11, 11-2, 11-3 से पराजित किया और भारत को अंतिम-8 दौर में जगह दिलाई।
यह तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम 1979 से आयोजित इस टूर्नामेंट में 2002 में 18वें और 2010 में 11वें स्थान पर रही थी।
भारत ने यहां तक के सफर में सातवीं वरीयता प्राप्त आयरलैंड को 2-1 से, अर्जेंटीना को 3-0 से और फिर आठवीं वरीयता प्राप्त टीम नीदरलैंड्स को 2-1 से पराजित किया। भारत ने पूल स्तर पर आयरलैंड और अर्जेंटीना को हराया और फिर नॉकआउट स्तर पर नीदरलैंड्स को मात दी।
नीदरलैंड्स के खिलाफ अनाका एलानकामोनी ने मिलोउ वान डेर हेइदेन को 11-8, 11-6, 11-5 से हराया। दूसरे एकल मुकाबले में दीपिका पाल्लीकल ने विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नताली ग्रिनहम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया लेकिन वह यह मुकाबला 8-11, 4-11, 3-11 से हार गईं।
निर्णायक मैच में भारत की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोसना चिनप्पा ने पहला गेम गंवाने के बाद ओर्ला नूम को 5-11, 11-9,8-11, 11-2, 11-3 से पराजित किया और भारत को अंतिम-8 दौर में जगह दिलाई।
यह तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम 1979 से आयोजित इस टूर्नामेंट में 2002 में 18वें और 2010 में 11वें स्थान पर रही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
World Team Squash, India, Quarter-final, दीपिका पाल्लीकल, वर्ल्ड टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप, क्वार्टर-फाइनल