प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
गुरसिमर बडवाल ने गुरुवार को हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पांचवें चरण के अंतिम दौर में दो अंडर 68 का स्कोर कर पहला पेशेवर खिताब अपने नाम किया। बॉम्बे प्रेसिडेंसी क्लब में खेले गए इस टूर्नामेंट में गुरसिमर ने कुल 209 का स्कोर कर पहला स्थान प्राप्त किया।
कोलकाता की नेहा त्रिपाठी कुल 215 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। गुरसिमर ने अच्छी शुरुआत की और चौथे, सातवें और 13वें होल में बर्डी लगाईं। उन्होंने इकलौती बोगी 11वें होल में खेली। उनका 54 होल में कुल स्कोर 209 रहा। दूसरे स्थान पर रहीं नेहा ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे होल में बर्डी लगाई।
वह हालांकि छठे और सातवें होल में बोगी खेल बैठीं। वापसी करते हुए उन्होंने 10वें, 12वें, 17वें और 18वें होल में बर्डी लगाई। वह 13वें होल में बोगी लगा बैठी थीं। तीसरे स्थान पर दिल्ली की मेहर अटवाल रहीं। तीसरे दौर में उन्होंने दो ओवर 72 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 216 रहा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
कोलकाता की नेहा त्रिपाठी कुल 215 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। गुरसिमर ने अच्छी शुरुआत की और चौथे, सातवें और 13वें होल में बर्डी लगाईं। उन्होंने इकलौती बोगी 11वें होल में खेली। उनका 54 होल में कुल स्कोर 209 रहा। दूसरे स्थान पर रहीं नेहा ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे होल में बर्डी लगाई।
वह हालांकि छठे और सातवें होल में बोगी खेल बैठीं। वापसी करते हुए उन्होंने 10वें, 12वें, 17वें और 18वें होल में बर्डी लगाई। वह 13वें होल में बोगी लगा बैठी थीं। तीसरे स्थान पर दिल्ली की मेहर अटवाल रहीं। तीसरे दौर में उन्होंने दो ओवर 72 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 216 रहा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं