विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

लगातार 6 मुकाबले जीत चुके विजेंदर सिंह ने कहा, भारत में अपने पंच से दूंगा होप को जवाब...

लगातार 6 मुकाबले जीत चुके विजेंदर सिंह ने कहा, भारत में अपने पंच से दूंगा होप को जवाब...
विजेंदर सिंह लगातार सातवीं जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं
भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 16 जुलाई को होने वाले एशिया टाइटल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत बताया है। विजेंदर ने कैरी होप से मुकाबले से पहले कहा कि वह घरेलू दर्शकों के सामने उनसे लड़ने के लिए उतावले हैं।

विजेंदर ने कहा, 'मेरा मनोबल बढ़ा हुआ है और मैं कैरी होप से लड़ने के लिए बेताब हूं।'

अब लड़ेंगे दिल्ली में
फिलहाल मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे विजेंदर प्रो-बॉक्सिंग में लगातार 6 मुकाबले जीत चुके हैं और पहली बार दिल्ली में अपने घरेलू दर्शकों के सामने प्रो-बॉक्सिंग का मुकाबला लड़ेंगे। मैनचेस्टर में मशहूर ट्रेनर ली बर्नड के साथ बॉक्सिंग की बारीकियों पर काम कर रहे विजेंदर ने कहा, 'मैं अपने घरेलू दर्शकों के समने लड़ने को बेताब हूं। अपने लोगों के सामने लड़ना मेरे लिए बड़ा मौका है और मैं यह मौका गंवाना नहीं चाहता हूं। मैं 10 राउंड की फाइट के लिए तैयारी कर रहा हूं। मैंने होप के कई वीडियो देखे हैं, वो अच्छा खेलते हैं लेकिन मैं उनके लिए तैयार हूं।'

कड़ा अभ्यास जारी
अपनी ट्रेनिंग के दौरान विजेंदर सिंह शीशे के सामने बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे हैं। साथ ही वह अपने पंच में और दम लाने के लिए भारी बैग पर 20-30 मिनट अभ्यास कर रहे हैं। इसके अलावा ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर प्लोर वर्क, पैड वर्क, बॉडी सूट, स्पीड बैग के साथ 5 से 8 मील दौड़ने का भी अभ्यास कर रहे हैं।

खेल से दूंगा जवाब
विजेंदर ने होप के हाल के बयान पर कहा, 'मैंने होप का बयान पढ़ा है। मैं उनके बयान के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता क्योंकि मैं 16 जुलाई के लिए तैयार हो रहा हूं और मैं अपने पंच से होप को जवाब दूंगा।'

ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर होप ने कहा था कि विजेंजर को प्रो-बॉक्सिंग नहीं आती और वो उन्हें बताएंगे कि प्रो-बॉक्सिंग क्या है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजेंदर सिंह, प्रोफेशनल बॉक्सिंग, कैरी होप, बॉक्सिंग एशिया टाइटल, Vijender Singh, Professional Boxing, Kerry Hope, Boxing Asia Title, WBO Asia Title
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com