भारतीय महिला तीरंदाजी टीम लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर डेनमार्क के हाथों 210-211 से हारकर बाहर हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर डेनमार्क के हाथों 210-211 से हारकर बाहर हो गई।
चेकरोचुलो स्वुरो खराब स्कोर के कारण भारत को यह पराजय झेलनी पड़ी। भारतीयों ने हार के बाद शिकायत की कि विपरीत दिशा में बहती हवा से उन्हें दिक्कत हुई।
अब सभी की नजरें दीपिका कुमारी पर होगी जो सोमवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की पदक उम्मीद बनकर उतरेंगी।
टीम मैनेजर परेश नाथ मुखर्जी ने स्वीकार किया कि स्वुरो का खराब फार्म एक कारण था।
मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा,‘वह पूरी तरह से खराब फार्म में थी और अच्छा नहीं खेल सकी। दीपिका भी अपनी लय में नहीं थी। सिर्फ बोंबायला देवी ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई।’
बोंबायला ने कहा,‘हम निराश है लेकिन किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया। हमने सर्वश्रेष्ठ कोशिश की लेकिन एक अंक से हार गए।’
टीम के छह और सात के स्कोर के बारे में उसने कहा,‘हम कम से कम आठ स्कोर करना चाहते थे। अगर ऐसा होता तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन मेरी जोड़ीदार (स्वुरो) ने छह का स्कोर किया जिससे दिक्कत हुई।’
बोंबायला ने कहा कि हवा एक कारण थी लेकिन उसे व्यक्तिगत वर्ग में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उसने कहा,‘आज हवा अधिक चल रही थी लेकिन मुझे व्यक्तिगत वर्ग में अच्छे प्रदर्शन का यकीन है।’
स्वुरो ने कहा,‘मैने दो बार छह का स्कोर किया लेकिन एक बार 10 का स्कोर भी बनाया। हवा से बहुत दिक्कत हो रही थी।’
चेकरोचुलो स्वुरो खराब स्कोर के कारण भारत को यह पराजय झेलनी पड़ी। भारतीयों ने हार के बाद शिकायत की कि विपरीत दिशा में बहती हवा से उन्हें दिक्कत हुई।
अब सभी की नजरें दीपिका कुमारी पर होगी जो सोमवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की पदक उम्मीद बनकर उतरेंगी।
टीम मैनेजर परेश नाथ मुखर्जी ने स्वीकार किया कि स्वुरो का खराब फार्म एक कारण था।
मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा,‘वह पूरी तरह से खराब फार्म में थी और अच्छा नहीं खेल सकी। दीपिका भी अपनी लय में नहीं थी। सिर्फ बोंबायला देवी ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई।’
बोंबायला ने कहा,‘हम निराश है लेकिन किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया। हमने सर्वश्रेष्ठ कोशिश की लेकिन एक अंक से हार गए।’
टीम के छह और सात के स्कोर के बारे में उसने कहा,‘हम कम से कम आठ स्कोर करना चाहते थे। अगर ऐसा होता तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन मेरी जोड़ीदार (स्वुरो) ने छह का स्कोर किया जिससे दिक्कत हुई।’
बोंबायला ने कहा कि हवा एक कारण थी लेकिन उसे व्यक्तिगत वर्ग में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उसने कहा,‘आज हवा अधिक चल रही थी लेकिन मुझे व्यक्तिगत वर्ग में अच्छे प्रदर्शन का यकीन है।’
स्वुरो ने कहा,‘मैने दो बार छह का स्कोर किया लेकिन एक बार 10 का स्कोर भी बनाया। हवा से बहुत दिक्कत हो रही थी।’