विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2017

आइल ऑफ मैन इंटरनेशनल में आनंद और हरिका की अच्छी शुरुआत

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की.

आइल ऑफ मैन इंटरनेशनल में आनंद और हरिका की अच्छी शुरुआत
भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद. (फाइल फोटो)
  • आनंद और हरिका ने टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की
  • आनंद ने अमेरिका के मार्क एसरमैन को हराया
  • हरिका ने इंग्लैंड के ओयामा अकितो को दी शिकस्त
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आइल ऑफ मैन : पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की. आनंद ने शनिवार रात हुए पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका के मार्क एसरमैन, जबकि हरिका ने इंग्लैंड के ओयामा अकितो को हराया. सफेद मोहरों से खेलते हुए आनंद ने 46 चाल में जीत दर्ज की. आनंद दूसरे दौर में जर्मनी के लैंपर्ट जोनास से भिड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : विश्‍वनाथन आनंद को वर्ष 2017 में कामयाबी का दौर लौटने की उम्‍मीद

VIDEO: स्वदेश लौटने पर विश्वनाथन आनंद का जोरदार स्वागत

हरिका ने पुरुष प्रतिद्वंद्वी को हराया
दूसरी तरफ दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी हरिका ने भी सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने पुरुष प्रतिद्वंद्वी को हराया. वह दूसरे दौर में जर्मनी के फिडे मास्टर बाबर माइकल से भिड़ेंगी. भारत के एसपी सेतुरमन, विदित संतोष गुजराती, बी अधिबान और वैशाली आर भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com