विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2014

विम्बलडन : हमवतन वॉवरिंका को पीटकर सेमीफाइनल में रोजर फेडरर

विम्बलडन : हमवतन वॉवरिंका को पीटकर सेमीफाइनल में रोजर फेडरर
लंदन:

विम्बलडन 2014 में पहली बार कोई सेट हारने के बावजूद पूर्व चैम्पियन स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) नौवीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गए हैं, और उन्होंने क्वार्टरफाइनल में हमवतन स्टैनिसलास वॉवरिंका (Stanislas Wawrinka) को चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में 3-6, 7-6 (7/5), 6-4, 6-4 से पराजित किया। अब रोजर फेडरर आठ बार विम्बलडन का एकल खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने से सिर्फ दो मैच दूर रह गए हैं।

अब सेमीफाइनल में चौथी वरीयताप्राप्त रोजर फेडरर का मुकाबला कनाडा के 23-वर्षीय आठवीं वरीयताप्राप्त मिलोस राओनिक (Milos Raonic) से होगा, जो दुनिया के अव्वल खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) को बाहर का रास्ता दिखाने वाले गैरवरीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्जियोस (Nick Kyrgios) को हराकर आए हैं।

उधर, मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन एंडी मरे (Andy Murray) भी नडाल की तरह उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जब क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) ने उन्हें सीधे सेटों में 6-1, 7-6 (7-4), 6-2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को अब सर्बियाई चैम्पियन नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) से भिड़ना है, जो क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 26वीं वरीयताप्राप्त क्रोएशियाई खिलाड़ी मारिन सिलिक (Marin Cilic) को 6-1, 3-6, 6-7 (4-7), 6-2, 6-2 से हराकर आए हैं।

वैसे, मौजूदा चैम्पियन एंडी मरे की हार पिछले नौ दिनों में विम्बलडन के सेंटर कोर्ट पर हुए कई उलटफेरों में ताजातरीन है, और उनसे पहले स्पेनी चैम्पियन राफेल नडाल चौथे दौर में निक किर्जियोस से 6-7 (5-7), 7-5, 6-7 (5-7), 3-6 से हार चुके हैं, तथा पूर्व विम्बलडन चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) भी चौथे दौर में ही जर्मन टेनिस खिलाड़ी एन्जेलीक करबर (Angelique Kerber) से 6-7 (4-7), 6-4, 4-6 से हार चुकी हैं।

लेकिन स्विस चैम्पियन रोजर फेडरर चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में जीतकर उलटफेरों की सूची में शामिल होने से बच गए, और 35वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा विश्वरिकॉर्ड 17 बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके रोजर फेडरर की ऑल इंग्लैंड क्लब में यह 72वीं जीत है, जो सबसे ज़्यादा मैच जीतने वालों की सूची में उन्हें बोरिस बेकर (Boris Becker) को पछाड़कर दूसरे स्थान पर ले आई है, और अब वह सिर्फ जिमी कॉनर्स (Jimmy Connors) से पीछे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोजर फेडरर, स्टैनिसलास वॉवरिंका, विम्बलडन 2014, Roger Federer, Stanislas Wawrinka, Wimbledon 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com