स्कॉटलैंड के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे (Andy Murray) और सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के बीच रोम ओपन में फाइनल मुकाबला चल ही रहा था कि अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई, क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में बारिश की वजह से फिसलन बढ़ने लगी और खिलाड़ियों का कोर्ट पर खेल पाना मुश्किल होने लगा...
इसका असर जोकोविच के खेल पर पड़ा और वह एंडी मरे से पहला सेट 3-6 से हार गए... उन्होंने अंपायर से मैच को कुछ देर रोक देने की गुज़ारिश की, और कोर्ट को ठीक करवाने की भी, लेकिन अर्जेंटीना के अम्पायर डेमियन स्टेनर नहीं माने, और खेल को बरकरार रखने का फैसला किया...
बस, फिर जोकोविच रेफरी पर बरस पड़े...
बस, फिर क्या था... जोकोविच रेफरी पर गुस्सा हो गए... उन्होंने रेफरी से कहा कि क्या वह किसी के घायल होने का इंतज़ार कर रहे हैं...? क्या उन्हें नज़र नहीं आ रहा है कि खेलना कितना मुश्किल हो रहा है...?
लेकिन रेफरी के आदेशानुसार मैच चलता रहा और मरे ने जोकोविच को 6-3, 6-3 से हरा दिया... वर्ष 2013 के बाद यह पहला मौका था, जब किसी मुकाबले में एंडी मरे ने नोवाक जोकोविच को हराया है...
मैच के बाद भी बरकरार रहा जोकोविच का गुस्सा...
मैच के बाद भी जोकोविच का गुस्सा रेफरी पर बरकरार रहा... उन्होंने बाद में भी कहा कि वह मैच को स्थगित करने के लिए नहीं, बल्कि कुछ मिनट रोकने के लिए ही अनुरोध कर रहे थे...
इसका असर जोकोविच के खेल पर पड़ा और वह एंडी मरे से पहला सेट 3-6 से हार गए... उन्होंने अंपायर से मैच को कुछ देर रोक देने की गुज़ारिश की, और कोर्ट को ठीक करवाने की भी, लेकिन अर्जेंटीना के अम्पायर डेमियन स्टेनर नहीं माने, और खेल को बरकरार रखने का फैसला किया...
बस, फिर जोकोविच रेफरी पर बरस पड़े...
बस, फिर क्या था... जोकोविच रेफरी पर गुस्सा हो गए... उन्होंने रेफरी से कहा कि क्या वह किसी के घायल होने का इंतज़ार कर रहे हैं...? क्या उन्हें नज़र नहीं आ रहा है कि खेलना कितना मुश्किल हो रहा है...?
लेकिन रेफरी के आदेशानुसार मैच चलता रहा और मरे ने जोकोविच को 6-3, 6-3 से हरा दिया... वर्ष 2013 के बाद यह पहला मौका था, जब किसी मुकाबले में एंडी मरे ने नोवाक जोकोविच को हराया है...
मैच के बाद भी बरकरार रहा जोकोविच का गुस्सा...
मैच के बाद भी जोकोविच का गुस्सा रेफरी पर बरकरार रहा... उन्होंने बाद में भी कहा कि वह मैच को स्थगित करने के लिए नहीं, बल्कि कुछ मिनट रोकने के लिए ही अनुरोध कर रहे थे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोवाक जोकोविच, एंडी मरे, रोम मास्टर्स फाइनल, जोकोविच का रेफरी पर गुस्सा, Novak Djokovic, Andy Murray, Rome Masters Final, Djokovic Blasts Match Referee