एफिमोवा ने रियो ओलिंपिक में दो सिल्वर मेडल जीते हैं (फाइल फोटो)
                                                                                                                        - यूलिया एफिमोवा ने रियो में जीते थे दो सिल्वर मेडल
 - रूसी तैराक ने कहा, फेल्प्स का बर्ताव अच्छा नहीं लगा
 - फेल्प्स मेरे आदर्श हैं, मैं हमेशा उनका अनुसरण करूंगी
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                        रियो ओलिंपिक में दो सिल्वर मेडल जीतने वाली रूस की महिला तैराक यूलिया एफिमोवा ने कहा है कि वह अभी भी महान अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स का सम्मान करती हैं, लेकिन उनका मानना है कि डोपिंग को लेकर की गई माइकल फेल्प्स की टिप्पणी 'अशोभनीय' थी. समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, फेल्प्स ने कहा था कि ओलिंपिक खेलों के दौरान डोपिंग के दोष में सजा पा चुके खिलाड़ियों को देखकर उनका दिल दुखता है.
तास ने एफिमोवा के हवाले से कहा, 'ओलिंपिक से पहले तक सारी चीजें सहज थीं, लेकिन अब संबंधों में खिंचाव सा आ गया है. कुछ अभी भी मित्र बने हुए हैं तो कुछ बात भी नहीं कर रहे
और कोई भी महिला खिलाड़ी अब मेरी मित्र नहीं है. मैं फेल्प्स का सम्मान करती हूं. वह अद्वितीय एथलीट हैं. लेकिन उन्होंने मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जो मुझे अच्छा नहीं लगा. एफिमोवा ने कहा, 'वह मेरे आदर्श हैं और मैं हमेशा उनका अनुसरण करूंगी. अब मुझे पता चला है कि उन्होंने सीधे-सीधे मेरे बारे में कुछ नहीं कहा था बल्कि आम बात कही थी. लेकिन सभी का अपना बीता हुआ कल होता है.'
गौरतलब है कि 31 साल के फेल्प्स ने ओलिंपिक खेलों में 23 गोल्ड जीते हैं. उन्हें ओलिंपिक का सर्वकालीन महान तैराक माना जा सकता है. फेल्प्स ने 15 वर्ष की उम्र में पहली बार 2000 के सिडनी ओलिंपिक में 200 मीटर में हिस्सा लिया था. वर्ष 2004 के एथेंस ओलिंपिक में फेल्प्स ने छह गोल्ड एवं दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मार्क स्पिट्ज के सात खिताबों के रिकॉर्ड को चुनौती दी थी. 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में उन्होंने तैराकी की अपनी सभी आठ प्रतिस्पर्धाओं में आठ गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया जबकि 2012 के लंदन ओलिंपिक में फेल्प्स ने अपने खाते में चार और गोल्ड जोड़े. रियो में फेल्पस पांच गोल्ड जीतने में कामयाब रहे थे. ओलिंपिक खेलों में अमेरिका के इस तैराक ने 23 गोल्ड सहित 28 मेडल जीते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                तास ने एफिमोवा के हवाले से कहा, 'ओलिंपिक से पहले तक सारी चीजें सहज थीं, लेकिन अब संबंधों में खिंचाव सा आ गया है. कुछ अभी भी मित्र बने हुए हैं तो कुछ बात भी नहीं कर रहे
और कोई भी महिला खिलाड़ी अब मेरी मित्र नहीं है. मैं फेल्प्स का सम्मान करती हूं. वह अद्वितीय एथलीट हैं. लेकिन उन्होंने मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जो मुझे अच्छा नहीं लगा. एफिमोवा ने कहा, 'वह मेरे आदर्श हैं और मैं हमेशा उनका अनुसरण करूंगी. अब मुझे पता चला है कि उन्होंने सीधे-सीधे मेरे बारे में कुछ नहीं कहा था बल्कि आम बात कही थी. लेकिन सभी का अपना बीता हुआ कल होता है.'
गौरतलब है कि 31 साल के फेल्प्स ने ओलिंपिक खेलों में 23 गोल्ड जीते हैं. उन्हें ओलिंपिक का सर्वकालीन महान तैराक माना जा सकता है. फेल्प्स ने 15 वर्ष की उम्र में पहली बार 2000 के सिडनी ओलिंपिक में 200 मीटर में हिस्सा लिया था. वर्ष 2004 के एथेंस ओलिंपिक में फेल्प्स ने छह गोल्ड एवं दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मार्क स्पिट्ज के सात खिताबों के रिकॉर्ड को चुनौती दी थी. 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में उन्होंने तैराकी की अपनी सभी आठ प्रतिस्पर्धाओं में आठ गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया जबकि 2012 के लंदन ओलिंपिक में फेल्प्स ने अपने खाते में चार और गोल्ड जोड़े. रियो में फेल्पस पांच गोल्ड जीतने में कामयाब रहे थे. ओलिंपिक खेलों में अमेरिका के इस तैराक ने 23 गोल्ड सहित 28 मेडल जीते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, माइकल फेल्प्स, यूलिया एफिमोवा, 23 गोल्ड, तैराकी, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Yulia Efimova, Swiming, 23 Gold, Michael Phelps