विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए वालंटियर कार्यक्रम लॉन्च

फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए वालंटियर कार्यक्रम लॉन्च
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 विश्व कप की आयोजन समिति ने आज अपना वालंटियर कार्यक्रम लांच किया, जिसमें हजारों वालंटियर को भारत के पहले वैश्विक स्तर के फुटबाल टूर्नामेंट का हिस्सा होने का मौका मिलेगा. मैच छह अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच छह शहरों में आयोजित होंगे.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत में शामिल करना है जिसके लिये समाज के हर तबके से उम्मीदवारों को लिया जायेगा. इस कार्यक्रम में लिंग समानता और विविधता पर ज्यादा जोर दिया जायेगा.

जो आवेदक इसके छह मुख्य स्टेडियमों में शारीरिक रूप से टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध नहीं हो सकते, वे ई-वालंटियर बन सकते हैं और डिजिटल दुनिया में प्रतियोगिता का संदेश फैला सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा अंडर-17 विश्व कप, FIFA U-17 World Cup, फीफा, FIFA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com