विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2012

माल्या को उम्मीद, शानदार रहेगा इंडियन ग्रां प्री

माल्या को उम्मीद, शानदार रहेगा इंडियन ग्रां प्री
सहारा फोर्स इंडिया टीम के प्रींसिपल विजय माल्या ने उम्मीद जताई है कि इस सप्ताहांत आयोजित होने वाली इंडियन ग्रां प्री रेस काफी सफल रहेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सहारा फोर्स इंडिया टीम के प्रींसिपल विजय माल्या ने उम्मीद जताई है कि इस सप्ताहांत आयोजित होने वाली इंडियन ग्रां प्री रेस काफी सफल रहेगी।

किंगफिशर एअयलाइंस के निलम्बन के बाद सार्वजनिक जीवन से दूर माल्या 26 से 28 अक्टूबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित होने वाली इस रेस में अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए मौजूद रहेंगे।

माल्या ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा, "याद है कि मैंने बीते साल अपनी कारों को भारतीय तिरंगे के रंगों में भारत में दौड़ते देखा था। उस समय मुझे काफी गर्व हुआ था। यह वह वक्त था जब मैंने एफ-1 को हमारे देश की शानदार खेल उपलब्धियों में शामिल करने का सपना देखा था।"

माल्या ने कहा कि अगर उनकी टीम बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में अंक जुटाने में सफल रही तो फिर यह उनके लिए और भी बड़ी उपलब्धि होगी। माल्या टीम फिलहाल टीमों की तालिका में 89 अंकों के साथ सातवें क्रम पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Grand Prix 2012, Vijay Mallya, विजय माल्या, इंडियन ग्रैंड प्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com