नई दिल्ली:
ओलिंपिक खेलों में छह गोल्ड मेडल हासिल कर चुके यूसेन बोल्ट और उनकी जमैका की रिले टीम को बड़ा झटका लगा है। ख़बरों के मुताबिक जमैका की 4X100 मीटर रिले टीम के एथलीट नेस्टा कार्टर का बी-सैंपल भी पॉज़िटिव पाया गया है।
यूसेन बोल्ट और नेस्टा कार्टर की टीम ने बीजिंग ओलिंपिक खेलों के दौरान 4X100 मीटर रिले का गोल्ड मेडल जीता था। जमैका के कार्टर 4X100 टीम के अहम एथलीट हैं जो मिथाइल हेक्सानअमिन नाम के स्ट्यूमिलैंट इस्तेमाल के दोषी पाये गये। दरअसल अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद (IOC) ने बीजिंग ओलिंपिक्स में हिस्सा ले चुके 454 एथलीटों के जमा किए गए सैंपल की जांच करवाई थी। इस टेस्ट में नेस्टा कार्टर के सैंपल में प्रतिबंधित दवा (मिथाइल हेक्सानअमिन) के अंश पाये गये।
मिथाइल हेक्सानअमिन 2004 से वाडा की प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट में शामिल है। जमैका ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष माइक फ़ेनेल ने फ़िलहाल इस मसले पर टिप्पणी से इंकार कर दिया है।
नेस्टा कार्टर जमैका की रिले टीम की मज़बूत कड़ी हैं। उनके साथ जमैका की टीम ने 2008 (बीजिंग) और 2012 (लंदन) ओलिंपिक खेलों के गोल्ड मेडल के अलावा 2011, 2013 और 2015 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। कार्टर की ग़लती का ख़ामियाज़ा उनके टीम के तीन साथियों (यूसेन बोल्ट, असाफ़ा पॉवेल और माइकल फ़्रेटर) को भी उठाना पड़ सकता है। हालांकि इनके लिए कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन ऑफ़ स्पोर्ट्स में अपील के दरवाज़े खुले हुए हैं।
यूसेन बोल्ट और नेस्टा कार्टर की टीम ने बीजिंग ओलिंपिक खेलों के दौरान 4X100 मीटर रिले का गोल्ड मेडल जीता था। जमैका के कार्टर 4X100 टीम के अहम एथलीट हैं जो मिथाइल हेक्सानअमिन नाम के स्ट्यूमिलैंट इस्तेमाल के दोषी पाये गये। दरअसल अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद (IOC) ने बीजिंग ओलिंपिक्स में हिस्सा ले चुके 454 एथलीटों के जमा किए गए सैंपल की जांच करवाई थी। इस टेस्ट में नेस्टा कार्टर के सैंपल में प्रतिबंधित दवा (मिथाइल हेक्सानअमिन) के अंश पाये गये।
मिथाइल हेक्सानअमिन 2004 से वाडा की प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट में शामिल है। जमैका ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष माइक फ़ेनेल ने फ़िलहाल इस मसले पर टिप्पणी से इंकार कर दिया है।
नेस्टा कार्टर जमैका की रिले टीम की मज़बूत कड़ी हैं। उनके साथ जमैका की टीम ने 2008 (बीजिंग) और 2012 (लंदन) ओलिंपिक खेलों के गोल्ड मेडल के अलावा 2011, 2013 और 2015 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। कार्टर की ग़लती का ख़ामियाज़ा उनके टीम के तीन साथियों (यूसेन बोल्ट, असाफ़ा पॉवेल और माइकल फ़्रेटर) को भी उठाना पड़ सकता है। हालांकि इनके लिए कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन ऑफ़ स्पोर्ट्स में अपील के दरवाज़े खुले हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूसेन बोल्ट, जमैका के उसेन बोल्ट, ओलिंपिक 2008, डोपिंग, Usain Bolt, Nesta Carter, नेस्टा कार्टर, Beijing Olympics, Doping