विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2014

सानिया मिर्जा ने ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता

सानिया मिर्जा ने ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता
न्यूयॉर्क:
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ अमेरिकी ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत लिया। सानिया का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम मिक्स्ड डबल्स खिताब है।
 
मिर्जा और सोरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस को 6-1, 2-6, 11-9 से हराया। आखिरी सेट में स्पीयर्स ने स्कोर 4-9 से 9-9 कर लिया था, लेकिन बैकहैंड पर उनकी वॉली बाहर निकल गई, जिससे सानिया और सोरेस ने राहत की सांस ली। सानिया और सोरेस इस टूर्नामेंट में पहली बार साथ खेले हैं।
 
जीत के बाद सानिया ने कहा, 'उसके साथ खेलने में मजा आ रहा है। उसने इतने साल मेरे साथ नहीं खेला, पता नहीं क्यों।' उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी सोरेस के साथ खेलने की पुष्टि की।
 
सानिया इससे पहले 2009 ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन अपने हमवतन महेश भूपति के साथ जीत चुकी है। वह इस साल रोमानिया के होरिया तेकाउ के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं सकी। सानिया इस बार अमेरिकी ओपन महिला युगल में भी जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
 
वहीं सोरेस का यह दूसरा अमेरिकी ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब है, जिसने 2012 में रूस की एकातेरिना माकारोवा के साथ खिताबी जीत दर्ज की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, यूएस ओपन, अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट, मिक्स्ड डबल्स, ब्रूनो सुरेज़, Sania Mirza, US Open, Mixed Doubles, Bruno Soares
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com