भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अम्पायर डिसीजन रिब्यू सिस्टम (यूडीआरएस) को लेकर एक बार फिर अपना मत स्पष्ट कर दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अम्पायर डिसीजन रिब्यू सिस्टम (यूडीआरएस) को लेकर एक बार फिर अपना मत स्पष्ट कर दिया है। बीसीसीआई ने शनिवार को कहा कि यूडीआरएस भरोसेमंद नहीं है। बीसीसीआई ने इसी भरोसे की कमी के कारण इस प्रणाली को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली क्रिकेट श्रृंखला से दूर रखने का फैसला किया है। इसे लेकर हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने एक दिन पहले इसे लेकर अपना मत जाहिर किया था। सचिन ने कहा था कि वह इस प्रणाली के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उपयोग में लाए जाने से पहले इसमें स्नीकोमीटर और हॉटस्पॉट को जोड़ा जाना जरूरी है। तेंदुलकर के इस बयान के एक दिन बाद ही बीसीसीआई ने कहा कि उसे इस प्रणाली पर भरोसा नहीं क्योंकि यह फूल-प्रूफ नहीं है। बीसीसीआई सचिन एन. श्रीनिवासन ने एक बयान जारी कर कहा, "यूडीआरएस और बीसीसीआई को लेकर मीडिया में काफी बाते हो रही हैं। बीसीसीआई साफ करती है कि उसे इस प्रणाली पर अब भी भरोसा नहीं है।" "हम इसकी बॉल-ट्रैकिंग तकनीक से संतुष्ट नहीं हैं। यूडीआरएस को लेकर बीसीसीआई का रुख पहले वाला ही है।" उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अपने यहां होने वाली श्रृंखला में इस प्रणाली के उपयोग के पक्ष में थे लेकिन बीसीसीआई ने इसे लेकर सहमति नहीं जताई। आईसीसी के नियम के मुताबिक दोनों टीमों की सहमति के बाद ही इस प्रणाली का उपयोग किया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीसीसीआई, भरोसेमंद, यूडीआरएस