विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2011

यूडीआरएस के बगैर होगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अम्पायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम (यूडीआरएस) का प्रयोग नहीं होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अम्पायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम (यूडीआरएस) का प्रयोग नहीं होगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसके पक्ष में था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से इस सम्बंध में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' ने ईसीबी के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, "ईसीबी को आगामी सीरीज में तकनीक के उपयोग को लेकर कोई परेशानी नहीं थी लेकिन बीसीसीआई ने इसे लेकर साफ इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह टेस्ट और एकदिवसीय मैचों मे इस तकनीक के उपयोग के पक्ष में नहीं है।" आईसीसी के नियमों के मुताबिक यूडीआरएस का उपयोग सीरीज में शामिल होने वाले देशों की सहमति के बाद ही हो सकता है। ऐसे में जबकि इंग्लैंड ने इसके प्रयोग को लेकर इच्छा जाहिर की थी, भारत द्वारा इस प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के बाद अब रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है। सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी सहित कई प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों ने हाल के दिनों में यूडीआरएस का विरोध किया है। भारतीय खिलाड़ियों का मानना है कि तकनीक पर एक सीमा तक ही विश्वास किया जा सकता है। धोनी ने यूडीआरएस का जमकर विरोध किया है। विश्व कप मुकाबले में इयान बेल को आउट नहीं दिए जाने के बाद तो उनका विरोध और मुखर हो गया है। वेस्टइंडीज और द. अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान यूडीआरएस के उपयोग को लेकर सहमति नहीं बन पाने के बाद ईसीबी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में इसके उपयोग को लेकर मन बना चुका था। ईसीबी का मानना है कि क्रिकेट में तकनीक के बढ़ते दखल के कारण खिलाड़ियों को ही फायदा हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूडीआरएस, भारत, इंग्लैंड, टेस्ट, सीरीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com