विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2014

आईबीएल को बेहतर बनाने की गुंजाइश : बाई अध्यक्ष

लखनऊ:

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने सोमवार को कहा कि पिछले साल शुरू हुई दुनिया में अपनी तरह की पहली लीग इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) को और बेहतर बनाने की गुंजाइश बताते हुए आज कहा कि इस लीग के अगले सत्र को और शानदार बनाने की कोशिश की जाएगी।

लगातार दूसरी बार बाई के अध्यक्ष चुने गए गुप्ता ने एक सवाल पर कहा कि आईबीएल के रूप में दुनिया में अपनी तरह की पहली लीग आयोजित करना बाई के लिये गौरव की बात है, लेकिन हर चीज या व्यवस्था की तरह इसमें भी अभी सुधार की गुंजाइश है।

उन्होंने कहा कि अगली बार आईबीएल में बेहतर व्यवस्था की कोशिश की जाएगी और ज्यादा से ज्यादा अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लीग से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा कई अन्य योजनाएं हैं जिन पर बाई की नई टीम विचार करेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल 14 से 31 अगस्त के बीच आयोजित आईबीएल के पहले सीजन में आयोजकों को करीब 25 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा था। लीग के आयोजन पर करीब 85 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन निवेशकों के ऐन वक्त पर हाथ वापस खींचने से आयोजकों को झटका लगा था।

गुप्ता ने कहा कि आगामी सीजन के लिए नए निवेशकों को जोड़ने की कोशिश भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बाई के सामने अब सबसे पहली और बड़ी चुनौती सुपर सीरीज और थामस एण्ड उबेर कप के आयोजन की है, जो कुछ ही महीने बाद होने हैं।

गुप्ता ने कहा कि भारतीय शटलरों को अन्तरराष्ट्रीय अनुभव मुहैया कराने की बाई की नीति के बेहतरीन परिणाम हासिल हुए हैं। यही वजह है कि पुरुष और महिला वर्ग में करीब 10 भारतीय एकल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में जगह बनाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बाई, अखिलेश दास गुप्ता, BAI, Akhilesh Das Gupta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com