अमेरिकी मुक्केबाज फ्लॉयड मेयवेदर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मशहूर अमेरिकी मुकेकेबाज़ फ्लॉयड मेयवेदर बॉक्सिंग रूम के बाहर भी अपने कारनामों से फ़ैन्स को दंग करते रहे हैं। अब उन्होंने क़रीब 32 करोड़ रुपये महंगी कार खरीदी है। दुनिया में कोएनिगसेग CCXR ट्रेविटा नाम की सिर्फ़ दो कारें बनाई गई हैं और इनमें से एक के मालिक अब मुक्केबाज़ मेयवेदर बन गए हैं।
3 सेकेंड से कम वक्त में ये कार 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस कार की अधिकतम स्पीड 250 मील प्रति घंटा यानी 410 किलोमीटर प्रति घंटा से ज़्यादा है।
इसे नायाब कार को सुपर कार भी कहा जा सकता है। लेकिन मेयवेदर इसे 'हाइपर कार' कहना पसंद करते हैं। 'मनी मैन' के नाम से मशहूर इस पेशेवर मुक्केबाज़ ने अपनी 'हाइपर कार'कार खरीदने के बाद इसके बोनट पर बैठ कर अपनी तस्वीर खिंचवाई और इसे 'मेरी नई 4।8 मिलियन डॉलर की कार' शीर्षक के साथ दुनिया क सामने पेश कर दिया।
300 मिलियन डालर यानी क़रीब 2000 करोड़ रुपये की सालाना कमाई करने वाले मेयवेदर अपनी इस कार को लेकर फूले नहीं समा रहे और उनके फ़ैन्स इस तस्वीर को अपने लिए बड़ा तोहफ़ा समझ रहे हैं।
3 सेकेंड से कम वक्त में ये कार 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस कार की अधिकतम स्पीड 250 मील प्रति घंटा यानी 410 किलोमीटर प्रति घंटा से ज़्यादा है।
इसे नायाब कार को सुपर कार भी कहा जा सकता है। लेकिन मेयवेदर इसे 'हाइपर कार' कहना पसंद करते हैं। 'मनी मैन' के नाम से मशहूर इस पेशेवर मुक्केबाज़ ने अपनी 'हाइपर कार'कार खरीदने के बाद इसके बोनट पर बैठ कर अपनी तस्वीर खिंचवाई और इसे 'मेरी नई 4।8 मिलियन डॉलर की कार' शीर्षक के साथ दुनिया क सामने पेश कर दिया।
300 मिलियन डालर यानी क़रीब 2000 करोड़ रुपये की सालाना कमाई करने वाले मेयवेदर अपनी इस कार को लेकर फूले नहीं समा रहे और उनके फ़ैन्स इस तस्वीर को अपने लिए बड़ा तोहफ़ा समझ रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी मुक्केबाज, फ्लॉयड मेयवेदर, महंगी कार, ट्रेविटा, American Boxer, Floyd Mayweather, Expensive Car, Trevita