विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

फुटबाल की दुनिया में सबसे बड़ी डील : नेमार की कमाई जानकर आप चौंक जाएंगे...

हर हफ्ते नेमार करीब 8 करोड़ रुपये कमाएंगे, इससे ज्यादा पैसे कभी किसी खिलाड़ी को नहीं दिए गए

फुटबाल की दुनिया में सबसे बड़ी डील : नेमार की कमाई जानकर आप चौंक जाएंगे...
नेमार के साथ फ्रांस के फुटबाल क्लब की सबसे बड़ी डील हुई है.
  • फ्रांस के क्लब Paris St Germain से हुई डील
  • एक घंटे की कीमत करीब 4 लाख 65 हजार रुपये
  • हर मिनट पर करीब 8 हजार रुपये की कमाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: नेमार के आधिकारिक रूप से फ्रांस के क्लब Paris St Germain के खिलाड़ी बनते ही फुटबॉल की दुनिया की सबसे बड़ी डील की जानकारी भी सबके सामने आ गई. नेमार की डील ने फुटबॉल की दुनिया में भूचाल ला दिया.. क्योंकि इससे ज्यादा पैसे कभी किसी खिलाड़ी के लिए नहीं दिए गए.

कितना पैसा कमाएंगे नेमार..
हर हफ्ते नेमार करीब 8 करोड़ रुपये कमाएंगे. उनके एक घंटे की कीमत करीब 4 लाख 65 हजार रुपये है. एक मिनट की कीमत करीब 8 हजार रुपये. और इस क्लब के साथ हर एक सेकंड 130 रुपये का होगा. यह आंकड़े साफ बता रहे हैं कि नेमार की डील ने तमाम आंकड़ों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें : बेलन डी ऑर जीतना चाहता हूं : फुटबॉलर नेमार

टॉप तीन फुटबॉल डील
नेमार के लिए अपनी टीम में लाने के लिए PSG ने 1673 करोड़ रुपये दिए.
इससे पहले पॉल पॉग्बा को खरीदने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 742 करोड़ रुपये दिए थे.
गैराथ बेल को रियाल मैड्रिड ने 709 करोड़ रुपये में टॉटनहम से खरीदा था.

यह भी पढ़ें : बार्सिलोना क्‍लब छोड़कर जा रहे नेमार को स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने इस अंदाज में दी विदाई

इस फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें जीवन में एक नई चुनौती चाहिए थी इसीलिए उन्होंने बार्सिलोना क्लब छोड़ा. पैसा कभी भी उनके लिए आकर्षण नहीं था. पर दुनिया इस बात से हैरान है कि कोई फुटबॉल खिलाड़ी के लिए इतने पैसे कैसे दे सकता है.

VIDEO : जीत दिलाने वाला खिलाड़ी


नेमार को PSG क्लब में 10 नंबर की जर्सी दी गई है. फैंस को अगर उनके नंबर की टी-शर्ट खरीदनी है तो उन्हें करीब 11 हजार 800 रुपये खर्च करने होंगे. मैदान पर नेमार का प्रदर्शन कैसा रहता है यह तो समय ही बताएगा.. पर मैदान के बाहर भी बाजार में उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़र होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com