नई दिल्ली:
भारतीय खेल प्रमियों की नज़र आईपीएल और उससे होने वाली कमाई पर टिकी रहती है। लेकिन बॉक्सिंग की दुनिया में एक ऐसा मैच होने वाला है जो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।
ये मैच दो महान बॉक्सर्स के बीच में है। इस महामुकाबले में अमेरिका के फ़्लॉड मेवेदर की टक्कर फ़िलीपींस के मैनी पैकियाओ से होगी। 2 मई को अमेरिका के शहर लॉस वेगस में होने वाली इस टक्कर पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं।
मुकाबला चाहे जो भी जीते मगर दोनों बॉक्सर्स को इससे भारी भरकम रकम मिलेगी।
- मेवेदर को करीब 950 अरब रुपये मिलना तय है।
- जबकि पैकियाओ को 630 अरब रुपये हर हाल में मिलेंगे।
- मुकाबले के विजेता को 6 करोड़ रुपये की बेल्ट अलग से मिलेगी।
इस मुकाबले को लाइव देखने के लिए टिकटों की कीमत भी हैरान करती है। सबसे सस्ती टिकट की कीमत करीब 13 लाख रुपये के करीब है।
तो चलिए इन दो खिलाड़ियों से भी परिचय करते हैं...
मेवेदर की उम्र 38 साल जबकि पैकियाओ की उम्र 36 साल है। मेवेदर का निकनेम मनी है, जबकि पैकियाओ को लोग पैकमैन के नाम से जानते हैं।
दोनों की हाइट 5 फ़ुट 8 इंच है। दोनों का ही वज़न 67 किलो है। मेवेदर ने 47 मैच खेले हैं और सारे जीते हैं, जबकि पैकियाओ के नाम 57 जीत और 5 हार हैं।
मेवेदर ने 26 मुकाबले नॉकआउट से जीते, जबकि पैकियाओ ने 38 बार ऐसा किया है।
ये फ़ाइट जीतेने वाले बॉक्सर के पास ना सिर्फ़ इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका है, बल्कि विजेता खिलाड़ी दुनिया का सबसे अधिक कमाई करने वाला खिलाड़ी भी बन सकता है।
ये मैच दो महान बॉक्सर्स के बीच में है। इस महामुकाबले में अमेरिका के फ़्लॉड मेवेदर की टक्कर फ़िलीपींस के मैनी पैकियाओ से होगी। 2 मई को अमेरिका के शहर लॉस वेगस में होने वाली इस टक्कर पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं।
मुकाबला चाहे जो भी जीते मगर दोनों बॉक्सर्स को इससे भारी भरकम रकम मिलेगी।
- मेवेदर को करीब 950 अरब रुपये मिलना तय है।
- जबकि पैकियाओ को 630 अरब रुपये हर हाल में मिलेंगे।
- मुकाबले के विजेता को 6 करोड़ रुपये की बेल्ट अलग से मिलेगी।
इस मुकाबले को लाइव देखने के लिए टिकटों की कीमत भी हैरान करती है। सबसे सस्ती टिकट की कीमत करीब 13 लाख रुपये के करीब है।
तो चलिए इन दो खिलाड़ियों से भी परिचय करते हैं...
मेवेदर की उम्र 38 साल जबकि पैकियाओ की उम्र 36 साल है। मेवेदर का निकनेम मनी है, जबकि पैकियाओ को लोग पैकमैन के नाम से जानते हैं।
दोनों की हाइट 5 फ़ुट 8 इंच है। दोनों का ही वज़न 67 किलो है। मेवेदर ने 47 मैच खेले हैं और सारे जीते हैं, जबकि पैकियाओ के नाम 57 जीत और 5 हार हैं।
मेवेदर ने 26 मुकाबले नॉकआउट से जीते, जबकि पैकियाओ ने 38 बार ऐसा किया है।
ये फ़ाइट जीतेने वाले बॉक्सर के पास ना सिर्फ़ इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका है, बल्कि विजेता खिलाड़ी दुनिया का सबसे अधिक कमाई करने वाला खिलाड़ी भी बन सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल, बॉक्सिंग, कमाई, अमेरिका, फ़्लॉड मेवेदर, फ़िलीपींस, मैनी पैकियाओ, Boxing, Mayweather, Pacquiao, Fight