विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2011

इंग्लैंड में भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई

इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी है। भारतीय खिलाड़ियों ने हाल के दंगों के संदर्भ में सुरक्षा के प्रति संदेह व्यक्त किया था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी है। भारतीय खिलाड़ियों ने हाल में यहां हुए दंगों के संदर्भ में अपनी सुरक्षा के प्रति संदेह व्यक्त किया था। द डेली टेलीग्राफ के अनुसार, यह अतिरिक्त सुरक्षा इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मुहैया कराई है, जिसमें 30 पुलिसकर्मी खिलाड़ियों के होटल में, दर्जन भर वर्दीधारी अधिकारी बाहर लगाए जाएंगे और टीम की बस को ले जाने के लिए दो कारें भी मुहैया कराई गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया था, क्योंकि टीम के क्रिकेटर असहज महसूस कर रहे थे। अखबार ने लिखा, इन सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए दौरे के बचे हुए एक ट्वेंटी-20 मैच और पांच वनडे मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। हालांकि इंग्लैंड टीम की सुरक्षा कवर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, इंग्लैंड, भारत, सुरक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com