नई दिल्ली: 
                                        वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफ़ाइनल में माना जा रहा था कि दुनिया में नौवें नंबर की टीम और इंचियोन एशियाड का गोल्ड जीतकर सबसे पहले ओलिंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली ये टीम फ़्रांस को एकतरफ़ा मैच में हरा देगी। लेकिन दुनिया में 18वें नंबर की टीम ने मैच के आखिरी लम्हों तक टीम इंडिया की परेशानी को बढ़ाए रखा। आख़िरकार टीम इंडिया आख़िरी लम्हों में रमनदीप के गोल के ज़रिए अपनी साख़ बचाने में कामयाब रही।
टूर्नामेंट में टीम इंडिया की मुश्किलें अब बढ़ती ही दिख रही हैं। ग्रुप-A में टीम हॉकी इंडिया (9) के साथ फ़्रांस (18), पोलैंड (17), पाकिस्तान (10) और ऑस्ट्रेलिया (1) जैसी बेहतर रैंकिंग वाली टीमें हैं। भारतीय टीम के डच कोच पॉल वैन हॉस कहते हैं कि अटैक के बाद वापसी के वक्त डिफेंस सही तरीके से पूरे फ़ील्ड को कवर नहीं कर पाती। टीम इंडिया के डिफेंस के लिए स्पेस मैनेजमेंट मुश्किल साबित हो रहा है। कोच हॉस मानते हैं कि ये टीम की एक बड़ी मुश्किल है।
कोच हॉस के लिए टीम इंडिया के साथ अभी लंबा वक्त नहीं बीता है। वो कहते हैं कि शायद खिलाड़ियों में उतनी तेज़ी नहीं है, जिससे कि वो अटैक के बाद डिफेंस भी ठीक तरीके से कर सके। लेकिन टूर्नामेंट में टीम की पहले मैच की जीत से वो संतुष्ट नज़र आते हैं।
उनका मानना है कि टीम ने पहला मैच जीतकर जीत के पूरे 3 अंक हासिल कर लिए हैं। टीम इंडिया को अपना अगला मैच पोलैंड के ख़िलाफ़ 23 जून, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 26 जून और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 28 जून को खेलना है।
                                                                        
                                    
                                टूर्नामेंट में टीम इंडिया की मुश्किलें अब बढ़ती ही दिख रही हैं। ग्रुप-A में टीम हॉकी इंडिया (9) के साथ फ़्रांस (18), पोलैंड (17), पाकिस्तान (10) और ऑस्ट्रेलिया (1) जैसी बेहतर रैंकिंग वाली टीमें हैं। भारतीय टीम के डच कोच पॉल वैन हॉस कहते हैं कि अटैक के बाद वापसी के वक्त डिफेंस सही तरीके से पूरे फ़ील्ड को कवर नहीं कर पाती। टीम इंडिया के डिफेंस के लिए स्पेस मैनेजमेंट मुश्किल साबित हो रहा है। कोच हॉस मानते हैं कि ये टीम की एक बड़ी मुश्किल है।
कोच हॉस के लिए टीम इंडिया के साथ अभी लंबा वक्त नहीं बीता है। वो कहते हैं कि शायद खिलाड़ियों में उतनी तेज़ी नहीं है, जिससे कि वो अटैक के बाद डिफेंस भी ठीक तरीके से कर सके। लेकिन टूर्नामेंट में टीम की पहले मैच की जीत से वो संतुष्ट नज़र आते हैं।
उनका मानना है कि टीम ने पहला मैच जीतकर जीत के पूरे 3 अंक हासिल कर लिए हैं। टीम इंडिया को अपना अगला मैच पोलैंड के ख़िलाफ़ 23 जून, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 26 जून और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 28 जून को खेलना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        हॉकी, पॉल वैन हॉस, स्पेस मैनेजमेंट, Hockey, Paul Van Ass, Space Management, Indian Hockey Team, इंडियन हॉकी टीम