विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2012

‎सुपर साइना रविवार को करेंगी अपने अभियान की शुरुआत

‎सुपर साइना रविवार को करेंगी अपने अभियान की शुरुआत
ओलिंपिक में भारत की पदक दावेदारों में एक बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार को वेम्बेल एरीना में स्विटजरलैंड की सब्रिना जाकेट के खिलाफ ग्रुप मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: ओलिंपिक में भारत की पदक दावेदारों में एक बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार को वेम्बेल एरीना में स्विटजरलैंड की सब्रिना जाकेट के खिलाफ ग्रुप मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। चौथी वरीय साइना ओलिंपिक ड्रॉ के ग्रुप ई में सब्रिना और बेल्जियम की लियाने टान के साथ हैं।

बीजिंग ओलिंपिक, 2008 में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली 22 वर्षीय भारतीय तीन चीनी खिलाड़ियों, डेनमार्क की टिने बॉन और जर्मनी की जुलियन चेंक समेत स्वर्ण पदक के दावेदारों में से एक है। पिछले महीने थाइलैंड ग्रां प्री गोल्ड और इंडोनेशिया सुपरसीरीज में लगातार दो खिताब जीतने वाली साइना अगर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचती है, तो उसके ग्रुप एफ की 14वीं वरीय हालैंड की याओ जिए से भिड़ंत की संभावना है।

दुनिया की पांचवें नंबर की हैदराबादी को इसके आगे कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें क्वार्टरफाइनल में वह दो बार की ऑल इंग्लैंड चैंपियन और पांचवीं वरीय बॉन (ग्रुप जी) या 12वीं वरीय जापानी सायाका सातो (ग्रुप एच) से भिड़ सकती हैं। साइना बीजिंग ओलिंपिक के क्वार्टरफाइनल में मिली हार से अपने ओलिंपिक आगाज में पदक से चूक गई थीं।

साइना ने कहा, प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी की तरह पदक जीतना मेरा भी सपना है, लेकिन मैं खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें कुछ अच्छे मैचों की उम्मीद है।

साइना ने कहा, ड्रॉ काफी कठिन लग रहा है। मैं इनके खिलाफ पहले भी खेल चुकी हूं और इन्होंने मुझे चुनौती दी है। मुझे अच्छे मैचों की उम्मीद है, लेकिन मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगाऊंगी। उन्होंने कहा, बतौर खिलाड़ी मैंने काफी सुधार किया है। यह मेरा दूसरा ओलिंपिक है और मैं अब और रिलेक्स रहना चाहती हूं। मैं ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन ओलिंपिक, साइना नेहवाल, London Olympics, Saina Nehwal, ओलिंपिक 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com