विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

किदांबी श्रीकांत एक सप्ताह के आराम के बाद हांगकांग सुपर सीरीज से करेंगे वापसी

देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने चोटिल होने के कारण चाइना ओपन सुपर सीरीज से हटने का फैसला किया है.

किदांबी श्रीकांत एक सप्ताह के आराम के बाद हांगकांग सुपर सीरीज से करेंगे वापसी
किदांबी श्रीकांत की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने चोटिल होने के कारण चाइना ओपन सुपर सीरीज से हटने का फैसला किया है और वह एक हफ्ते के आराम के बाद हांगकांग ओपन सुपर सीरीज से वापसी करेंगे. इस टूर्नामेंट में उनके पास रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने का मौका होगा. विश्व रैंकिंग में फिलहाल दूसरे स्थान पर काबिज श्रीकांत नागपुर में सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने एक सप्ताह का विश्राम करने का फैसला किया. श्रीकांत ने कहा, 'मैं चाइना ओपन (14 से 19 नवंबर) से हट रहा हूं. मेरी मांसपेशियों में खिंचाव है और डॉक्टरों ने मुझे एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है. यह राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान हुआ. मैं लगातार खेल रहा हूं, इसलिए यह थोड़ा और बुरा हो गया, लेकिन एक सप्ताह में मैं ठीक हो जाऊंगा.'

यह भी पढ़ें : नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप : श्रीकांत को उलटफेर का शिकार बनाकर चैंपियन बने प्रणय

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने हालांकि कहा कि यह महज संयोग ही श्रीकांत को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान चोट लगी, क्योंकि इसके आयोजन की तारीख की घोषणा शीर्ष खिलाड़ियों से सलाह के बाद की गई थी. बीएआई के महासचिव अनूप नांरग ने कहा, 'यह कहना गलत होगा कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप श्रीकांत की चोट के लिए जिम्मेदार थी और इसका आयोजन सही समय पर नहीं किया गया.'

VIDEO : श्रीकांत ने कहा, रैंकिंग पर मेरा फोकस नहीं
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की तारीख की घोषणा शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों के परामर्श से की गई थी, वे इसमें भाग लेना चाहते थे. अगर राष्ट्रीय चैंपियनशिप नहीं होती, तो इनमें से कई खिलाड़ी मकाऊ ओपन में खेल रहे होते.'
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com