भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के.श्रीकांत..
- श्रीकांत ने फ्रांस के खिलाड़ी लुकास कोर्वी को मात दी
- श्रीकांत ने कोर्वी को 21-9, 21-17 से शिकस्त दी
- महिला वर्ग में तन्वी लाड को निराशा हाथ लगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्लासगो (स्कॉटलैंड):
भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने दमदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हालांकि, महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी लाड को निराशा हाथ लगी है. उन्हें तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने बाहर का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें : साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
VIDEO: रैंकिंग पर नहीं रहता फोकस : NDTV से बोले किदाम्बी श्रीकांत
श्रीकांत के कोर्वी को हराया
पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में श्रीकांत ने फ्रांस के खिलाड़ी लुकास कोर्वी को मात दी. श्रीकांत ने 32 मिनट के भीतर कोर्वी को सीधे गेमों में 21-9, 21-17 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा. श्रीकांत का सामना अब प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के खिलाड़ी आंद्रेस एंटोनसेन से होगा. आंद्रेस ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के खिलाड़ी टोमी सुगियार्तो को 21-15, 21-9 से मात दी. महिला एकल वर्ग में सुंग ने तन्वी को 33 मिनट के भीतर 21-9, 21-19 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
इनपुट : IANS
यह भी पढ़ें : साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
VIDEO: रैंकिंग पर नहीं रहता फोकस : NDTV से बोले किदाम्बी श्रीकांत
श्रीकांत के कोर्वी को हराया
पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में श्रीकांत ने फ्रांस के खिलाड़ी लुकास कोर्वी को मात दी. श्रीकांत ने 32 मिनट के भीतर कोर्वी को सीधे गेमों में 21-9, 21-17 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा. श्रीकांत का सामना अब प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के खिलाड़ी आंद्रेस एंटोनसेन से होगा. आंद्रेस ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के खिलाड़ी टोमी सुगियार्तो को 21-15, 21-9 से मात दी. महिला एकल वर्ग में सुंग ने तन्वी को 33 मिनट के भीतर 21-9, 21-19 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
इनपुट : IANS
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं