विज्ञापन
This Article is From May 28, 2011

चोटों से निबटना नई बात नहीं : श्रीकांत

क्रिकेट चयनसमिति के प्रमुख श्रीकांत ने कहा कि डेढ़ साल में खिलाड़ियों के चोटों से जूझने के बावजूद वे उपयुक्त खिलाड़ियों का चयन करने में सफल रहे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: बीसीसीआई की चयनसमिति के प्रमुख के श्रीकांत ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में खिलाड़ियों के चोटों से जूझने के बावजूद वे उनकी जगह उपयुक्त खिलाड़ियों का चयन करने में सफल रहे। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन करने के बाद श्रीकांत ने पत्रकारों से कहा, पिछले डेढ़ साल से चोटें मसला रही है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए हम उनके (चोटिल खिलाड़ियों) स्थान पर अच्छे खिलाड़ियों का चयन करने में सफल रहे तथा भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पूरे दौरे से बाहर रहने का आग्रह किया और श्रीकांत ने उनके फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, तेंदुलकर विश्राम का हकदार है तथा युवराज सिंह भी बीमारी के कारण उपलब्ध नहीं है, इसलिए हमने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम का चयन किया। हमने प्रत्येक समस्या का आकलन किया, जिसके कारण बैठक लंबी चली। श्रीकांत ने कहा, हमें कोच (डंकन फ्लैचर) से अच्छे इनपुट मिले। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बैठक में उपस्थित थे। जो टीम चुनी गई है, मैं उससे वास्तव में खुश हूं। मुझे विश्वास है कि हम टेस्ट और वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, श्रीकांत, चयन समिति, वेस्ट इंडीज दौरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com