विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2011

हार के लिए थकान नहीं, खराब बल्लेबाजी जिम्मेदार : श्रीकांत

चयन पैनल के अध्यक्ष के श्रीकांत ने कहा कि इस असफलता का कारण अत्यधिक क्रिकेट के कारण हुई थकान नहीं बल्कि बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए अनफिट खिलाड़ियों का चयन करने की आलोचना झेल रहे चयन पैनल के अध्यक्ष के श्रीकांत ने कहा कि इस असफलता का मुख्य कारण अत्यधिक क्रिकेट के कारण हुई थकान नहीं बल्कि बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन है। श्रीकांत ने यह बात स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि भारतीय क्रिकेटर अत्यधिक क्रिकेट खेलते हैं और इसी से महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधरों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान थकान तथा चोटों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वे 0.3 से पिछड़ गए हैं और केवल एक मैच बचा है। उन्होंने कहा, अगर आप भविष्य दौरा कार्यक्रम देखो तो सभी देश पूरे वर्ष में 365 दिन क्रिकेट खेल रहे हैं, भले ही वह इंग्लैंड की टीम हो या ऑस्ट्रेलिया। केवल भारतीयों के साथ ही ऐसा नहीं है। मुख्य कारण यह है कि क्रिकेट भले ही टेस्ट, वनडे या ट्वेंटी-20 किसी भी प्रारूप में हो पूरे साल खेला जा रहा है इसलिए मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के लिए थकान जिम्मेदार हो सकती है। श्रीकांत ने कहा, हमें स्वीकार करना होगा कि इंग्लैंड की टीम काफी बेहतर है और उन्होंने सीरीज जीत ली है। हमारी बल्लेबाजी नहीं चली। भारतीय टीम में अगर बल्लेबाजी चल जाती है तो सब कुछ ठीक हो जाता है। हमने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण उनकी परिस्थितियों के लिए आदर्श है। उनके तीन तेज गेंदबाज ने पिचों से पूरा फायदा उठाया जो हमारे गेंदबाजों के लिए अनुकूल नहीं थी। यह पूछने पर कि इंग्लैंड दौरे के लिए जहीर खान को चुने जाने से पहले उन्हें इस तेज गेंदबाज की चोट के बारे में पता थ तो श्रीकांत ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें चोटों के मसले के बारे में इतनी गहराई से बात करनी चाहिए। अगर जहीर अनफिट हैं तो वह अनफिट हैं। यह इस बात को बताने का समय नहीं है कि कौन चोटिल था और कौन नहीं था। श्रृंखला गंवाने के लिए भी कोई बहाना नहीं है। पूर्व भारतीय कप्तान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, चयनकताओं और खिलाड़ियों को इंग्लैंड में मिली शिकस्त के लिए जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर दिया। श्रीकांत ने कहा, हमें खिलाड़ियों, प्रशासकों या बीसीसीआई पर दोषारोपण में नहीं पड़ना चाहिए। किसी को भी इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह ऐसा करने का समय नहीं है। हम खराब दौर से गुजर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीकांत, बल्लेबाजी, इंग्लैंड, भारत, हार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com