विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

दक्षिण एशियाई खेल : ‘डॉग शेड’ में बनाया गया मीडिया सेंटर

दक्षिण एशियाई खेल : ‘डॉग शेड’ में बनाया गया मीडिया सेंटर
प्रतीकात्मक फोटो
शिलांग: बारहवें दक्षिण एशियाई खेलों के शिलांग चरण के आगाज से पहले ही यहां अव्यवस्था का माहौल है और मुख्य मीडिया सेंटर उस जगह पर बनाया गया है, जो पहले कुत्तों के रहने के लिए इस्तेमाल होती थी।

तीरंदाजी के अभ्यास स्थल के खुले मैदान पर अस्थायी टेंट में मीडिया सेंटर बनाया गया है। इसमें इसमें बमुश्किल चार कम्प्यूटर टर्मिनल रखने की जगह थी।

उबड़ खाबड़ जमीन पर बने इस मीडिया सेंटर के खुले में होने के कारण शाम को यहां काम करना मुश्किल था, क्योंकि करीब 10 डिग्री सेल्सियस तापमान हो गया था। खेलों की वेबसाइट भी ठीक से काम नहीं कर रही है।

साइ परिसर में बैडमिंटन वेन्यू को लेकर खबरें आ रही थी कि वह तैयार नहीं है। मेघालय ने बैडमिंटन स्पर्धाएं यहां नहीं होने पर खेलों से पीछे हटने की भी धमकी दे डाली थी। राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने मुआयने के लिए टीम भेजी थी जिसने इसे मंजूरी दे दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण एशियाई खेल, डॉग शेड, मीडिया सेंटर, South Asian Games, Dog Shed, Media Center
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com