प्रतीकात्मक फोटो
गुवाहाटी:
भारतीय अंडर-23 फुटबाल टीम ने शनिवार को बांग्लादेश को 3-0 से हराकर 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के लिए उदांत सिंह (22वें मिनट), जेरी (45वें मिनट) और जयेश (65वें मिनट) ने एक-एक गोल दागे।
जेरी ने भारत के लिए पहला जोरदार हमला किया और उनके हमले से बांग्लादेश के गोलकीर रजाउल करीम असमंजस में पड़ गए। जिसका फायदा उठाते हुए उदांत ने 22वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई।
बांग्लादेश को 45वें मिनट में उसे दूसरा झटका लगा। जेरी ने मध्यांतर से ठीक पहले एकबार फिर शानदार हमला किया और 45वें मिनट में किया गया उनका शानदार गोल निश्चित तौर पर टूर्नामेंट में लंबे समय तक याद किया जाएगा। मध्यांतर के बाद बांग्लादेश की कोशिश किसी भी हाल में गोल करने की थी। उन्होंने काफी कोशिश भी की लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने मजबूती के साथ उन्हें रोके रखा।
2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम को 65वें मिनट में एक और गोल करने का मौका मिला। जिसे जयेश ने भुनाया और भारत को अजेय बढ़त दिला दी। टीम के कोच ली जॉनसन ने मैच के बाद कहा, "हमारी रक्षापंक्ति और मिडफील्ड काफी अच्छी थी। बांग्लादेश के पास गेंद ज्यादा रही लेकिन हमने उन्हें गोल नहीं करने दिए।"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
जेरी ने भारत के लिए पहला जोरदार हमला किया और उनके हमले से बांग्लादेश के गोलकीर रजाउल करीम असमंजस में पड़ गए। जिसका फायदा उठाते हुए उदांत ने 22वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई।
बांग्लादेश को 45वें मिनट में उसे दूसरा झटका लगा। जेरी ने मध्यांतर से ठीक पहले एकबार फिर शानदार हमला किया और 45वें मिनट में किया गया उनका शानदार गोल निश्चित तौर पर टूर्नामेंट में लंबे समय तक याद किया जाएगा। मध्यांतर के बाद बांग्लादेश की कोशिश किसी भी हाल में गोल करने की थी। उन्होंने काफी कोशिश भी की लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने मजबूती के साथ उन्हें रोके रखा।
2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम को 65वें मिनट में एक और गोल करने का मौका मिला। जिसे जयेश ने भुनाया और भारत को अजेय बढ़त दिला दी। टीम के कोच ली जॉनसन ने मैच के बाद कहा, "हमारी रक्षापंक्ति और मिडफील्ड काफी अच्छी थी। बांग्लादेश के पास गेंद ज्यादा रही लेकिन हमने उन्हें गोल नहीं करने दिए।"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दक्षिण एशियाई खेल, फाइनल, भारतीय यू-23, फुटबाल टीम, South Asian Games, Final, Indian U -23, Football Team