सोमदेव ने पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के पहले दौर में कजाकिस्तान के खिलाड़ी मिखाइल कुकुशकिन को 1-6, 6-4, 6-2 से पराजित किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेलग्रेड:
भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन सर्बिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। सोमदेव ने मंगलवार को पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के पहले दौर में कजाकिस्तान के खिलाड़ी मिखाइल कुकुशकिन को 1-6, 6-4, 6-2 से पराजित किया। पहला सेट हारने के बाद सोमदेव ने अगले सेट में जबर्दस्त वापसी की और दूसरा तथा निर्णायक सेट जीतकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इससे पहले, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सोमदेव मियामी मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचने में कामयाब हुए थे। उल्लेखनीय है कि सोमदेव पिछले एक महीने में शीर्ष 50 में शामिल तीन खिलाड़ियों को हरा चुके हैं। उन्होंने बीएनपी परिबास एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में विश्व के 20वें वरीयता प्राप्त मार्कस बघदातिस को हराया था, जबकि इसी टूर्नामेंट में उन्होंने विश्व के 45वें वरीयता प्राप्त जेवियर मालिसे को भी शिकस्त दी थी। वहीं डेविस कप मुकाबले में उन्होंने विश्व के 44वें वरीयता प्राप्त सर्बिया के जांको टिपसारेविक को मात दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेनिस, सोमदेव देबवर्मन, सर्बिया ओपन