पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पेनांग में खेले जा रहे मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता में पीवी सिंधु, के श्रीकांत और अजय जयराम जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
सिंधु ने काओरी इमाबेप्पु को हराया
वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली हैदराबादी स्टार पीवी सिंधु ने जापान की काओरी इमाबेप्पु को 21-13, 13-21, 21-14 से हराकर टूर्नामेंट के आखिरी आठ खिलाड़ियों में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में टूर्नामेंट में तीसरी रैंकिंग वाली वर्ल्ड नंबर 12 सिंधु की टक्कर वर्ल्ड नंबर 25 इंडोनेशिया की लिंडावेनी फ़ानेत्री से होगी।
श्रीकांत से पराजित हुए पोनसाना
वर्ल्ड नंबर 9 और पुरुषों में भारत के इकलौते सुपर सीरीज़ विजेता के श्रीकांत ने थाईलैंड के बूनसैक पोनसाना को 21-17, 21-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अगले राउंड में टूर्नामेंट में दूसरी रैंकिंग वाले श्रीकांत की टक्कर चीन के बिना रैंकिंग वाले हुआंग युक्ज़िआंग से होगी।
टूर्नामेंट में दसवीं रैंकिंग वाले अजय जयराम ने मलेशिया के ज़ुल्फ़ादलि ज़ुल्किप्फ़ि को एक संघर्षपूर्ण मैच में 11-21, 21-8, 22-20 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन इसी टूर्नामेंट में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा। जापान की शिज़ुका मात्सुओ और मामि नाइटो की जोड़ी ने ज्वाला-पोनप्पा की जोड़ी को 21-14, 21-17 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
सिंधु ने काओरी इमाबेप्पु को हराया
वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली हैदराबादी स्टार पीवी सिंधु ने जापान की काओरी इमाबेप्पु को 21-13, 13-21, 21-14 से हराकर टूर्नामेंट के आखिरी आठ खिलाड़ियों में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में टूर्नामेंट में तीसरी रैंकिंग वाली वर्ल्ड नंबर 12 सिंधु की टक्कर वर्ल्ड नंबर 25 इंडोनेशिया की लिंडावेनी फ़ानेत्री से होगी।
श्रीकांत से पराजित हुए पोनसाना
वर्ल्ड नंबर 9 और पुरुषों में भारत के इकलौते सुपर सीरीज़ विजेता के श्रीकांत ने थाईलैंड के बूनसैक पोनसाना को 21-17, 21-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अगले राउंड में टूर्नामेंट में दूसरी रैंकिंग वाले श्रीकांत की टक्कर चीन के बिना रैंकिंग वाले हुआंग युक्ज़िआंग से होगी।
टूर्नामेंट में दसवीं रैंकिंग वाले अजय जयराम ने मलेशिया के ज़ुल्फ़ादलि ज़ुल्किप्फ़ि को एक संघर्षपूर्ण मैच में 11-21, 21-8, 22-20 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन इसी टूर्नामेंट में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा। जापान की शिज़ुका मात्सुओ और मामि नाइटो की जोड़ी ने ज्वाला-पोनप्पा की जोड़ी को 21-14, 21-17 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेनांग, मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता, पीवी सिंधु, के श्रीकांत, अजय जयराम, क्वार्टर फाइनल में, Penang, Maleysia Masters Badminton, PV Sindhu, K Srikanth, Ajay Jayram