श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में 8 ओवर में 52 रन खर्च करने वाले तेज गेंदबाज श्रीसंत ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोच्चि:
श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में 8 ओवर में 52 रन खर्च करने वाले तेज गेंदबाज श्रीसंत ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं। मुंबई से कोच्चि पहुंचने पर श्रीसंत ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि हालांकि वह बेहद खुश हैं कि वह खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बने और उन्हें फाइनल में खेलने की भी खुशी है। श्रीसंत को खिताबी मुकाबले में चोटिल आशीष नेहरा की जगह चुना गया था। उन्हें स्पिनर आर अश्विन पर तरजीह मिली थी। हवाई अड्डे पर उन्हें लेने उनके पिता संतकुमारन नायर और सावित्री देवी के अलावा केरल क्रिकेट संघ और कोच्चि टस्कर्स केरल के अधिकारी पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, श्रीसंत, विश्व कप 2011, फाइनल