मुक्केबाज शिवा थापा (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                दोहा: 
                                        भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा तमाम कोशिशों के बावजूद ओलिंपिक कोटा स्थान हासिल नहीं कर सके और विश्व चैंपियनशिप के कड़े बॉक्स ऑफ मुकाबले में हार गए। वह (56 किलो) विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले विजेंदर सिंह (2009) और विकास कृष्णन (2011) यह कमाल कर चुके हैं।
शिवा बॉक्स ऑफ में बेलारूस के जमित्री असानाउ से हार गए। राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने कहा, 'हमें लगा था कि वह जीतेगा। शिवा ने अच्छा खेला, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह हार गया।' भारत ने विश्व चैंपियनशिप में एकमात्र कांस्य जीता, लेकिन एक भी ओलिंपिक कोटा हासिल नहीं कर सका।
                                                                        
                                    
                                शिवा बॉक्स ऑफ में बेलारूस के जमित्री असानाउ से हार गए। राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने कहा, 'हमें लगा था कि वह जीतेगा। शिवा ने अच्छा खेला, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह हार गया।' भारत ने विश्व चैंपियनशिप में एकमात्र कांस्य जीता, लेकिन एक भी ओलिंपिक कोटा हासिल नहीं कर सका।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं