विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

जोकोविक को देश का सर्वोच्च सम्मान

सर्बिया के राष्ट्रपति बोरिस टाडिक ने स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'गोल्ड स्टार ऑफ काराडजरेडे' से सम्माति किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेलग्राद: सर्बिया के राष्ट्रपति बोरिस टाडिक ने स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'गोल्ड स्टार ऑफ काराडजरेडे' से सम्माति किया है। यह पदक विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है।

राष्ट्रपति की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जोकोविक सर्बिया के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एम्बेस्डर हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है जबकि किसी को इस पदक से सम्मानित किया गया है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद युगोस्लावियाई नेतृत्व से निरस्त कर दिया था।

इस पदक को पीटर किंग द्वारा वर्ष 1904 में पहली बार स्थापित किया गया था और उसके बाद 2010 में इसकी पुन: शुरुआत की गई। काराडजरेडे ने आधुनिक सर्बियाई राज्य की स्थापना की थी और 1804 में अट्टोमन साम्राज्य के खिलाफ पहली और सफल लड़ाई लड़ी थी। वह सर्बियाई राजघराने के संस्थापक रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जोकोविक ने पिछले वर्ष तीन ग्रैंड स्लैम और पांच मास्टर्स खिताब अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा वर्ष में जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Serbia, Jokovic, The Highest Civilian Award, जोकोविक, सर्बिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com