विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

बैडमिंटन : मकाउ ओपन कल से, सिंधु के चौथे खिताब की राह में साइना बन सकती हैं बाधा

बैडमिंटन : मकाउ ओपन कल से, सिंधु के चौथे खिताब की राह में साइना बन सकती हैं बाधा
पीवी सिंधु को मकाउ ओपन में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है (फाइल फोटो)
  • चीन की हान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी सिंधु
  • घुटने की चोट से उबरने के बाद लय पकड़ रही हैं साइना नेहवाल
  • दोनों भारतीय महिला प्‍लेयर टूर्नामेंट में अलग-अलग हाफ में हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मकाउ: ओलिंपिक रजत पदक विजेता और तीन बार की चैंपियन पीवी सिंधु जब मंगलवार से यहां शुरू होने वाले मकाउ ओपन ग्रांप्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरेंगी तो उनकी निगाह यहां अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखने पर टिकी रहेगी.

चाइना ओपन में अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने और उसके बाद हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वह अपने अभियान की शुरुआत चीन के युइ हान से करेंगी. दिलचस्प बात यह है कि सिंधु का चौथे खिताब की राह में सबसे बड़ी बाधा हमवतन और शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल हैं जो घुटने की चोट से उबरने के बाद फिर से लय पकड़ रही हैं.

साइना ने चाइना ओपन में वापसी की थी लेकिन पहले दौर में हार गई थीं जबकि हांगकांग ओपन में वह क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं. इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का सामना शुरुआती दौर में इंडोनेशिया की हन्ना रामादीनी से होगा. दोनों भारतीय अलग-अलग हाफ में हैं और उनका फाइनल में मुकाबला हो सकता है.

पुरुष एकल में राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा अपने अभियान की शुरुआत चेक गणराज्य के मिलन लुडिक से जबकि पी. कश्यप मलेशिया के गुओ च्यांग सिम के खिलाफ करेंगे. कश्यप यदि पहले दौर में जीत जाते हैं तो फिर उन्हें हमवतन और सातवें वरीय एचएस प्रणय से भिड़ना पड़ सकता है जो चीनी ताइपेई  के चुन वेई चेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत को पहले दौर में बाई मिला है जबकि बी साई प्रणीत स्थानीय खिलाड़ी लैम होउ हिम से भिड़ेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मकाउ ओपन, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, P V Sindhu, Macau Open, Saina Nehwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com