भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए मरकरी हार्ड कोर्ट ओपन टूर्नामेंट के पहले दौर में हार गई हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कार्ल्सबाद:
भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए मरकरी हार्ड कोर्ट ओपन टूर्नामेंट के पहले दौर में हार गई हैं। टूर्नामेंट की 15वीं वरीयता प्राप्त इटली की सारा ईरानी ने मंगलवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर में सानिया को 6-2, 6-3 से पराजित किया। सानिया को पिछले सप्ताह वाशिंगटन ओपन के पहले दौर में भी हार का सामना करना पड़ा था। सानिया को टूर्नामेंट की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कनाडा की स्टेफनी डुबोईस ने शिकस्त दी थी। इस हार से सानिया को डब्ल्यूटीए द्वारा जारी विश्व वरीयता रैंकिंग में दो पायदान का नुकसान हुआ था और वह 62वें से 64वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उल्लेखनीय है कि 721,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में रूसी खिलाड़ी मारिया किरिलेंको ने कनाडा की रेबेका मारिनो को 6-3, 6-2 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, डब्ल्यूटीए, टूर्नांमेंट, हारीं