फ्रेंच ओपन के युगल फाइनल में आज सानिया और रूस की वेसनीना की जोड़ी का सामना चेक जोड़ी आंद्रिया लावाकोवा और लूसी राडेका से होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
सानिया मिर्जा का मानना है कि एलेना वेसनीना के साथ फ्रेंच ओपन युगल फाइनल जीतने की उनकी संभावना 50-50 है। शुक्रवार को सानिया और रूस की वेसनीना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी का सामना गैर-वरीय चेक जोड़ी आंद्रिया लावाकोवा और लूसी राडेका से होगा। सानिया ने कहा, वरीयता के कोई मायने नहीं होते। किसी ग्रैंडस्लैम के आखिरी चरण में तो बिल्कुल नहीं। आंद्रिया और लूसी फाइनल में हैं, क्योंकि उन्होंने अच्छा खेला। मुझे लगता है कि मुकाबला बराबरी का होगा। सानिया ग्रैंडस्लैम जीतने वाली भारत की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था। वह और वेसनीना अगर जीतते हैं, तो वह महिला युगल ग्रैंडस्लैम जीतने वाली भी पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी होंगी। सानिया ने कहा, जीत की कुंजी दबाव का बखूबी सामना करना होगी। खुद पर भरोसा जरूरी है। मैं पहले ही ग्रैंडस्लैम जीत चुकी हूं और यह मेरा तीसरा फाइनल है। यदि मैं फिट रही और लगातार अच्छा खेलती रही, तो और भी खिताब जीतूंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, फ्रेंच ओपन, डबल्स