सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (फाइल फोटो)
ग्वांग्झू:
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ग्वांग्झू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत और स्विटजरलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की अन्ना लेना फ्रीडसम और रोमानिया की मोनिका निकोलेस्कू को 6-2, 6-3 से हराया।
ग्वांग्झू अंतरराष्ट्रीय टेनिस सेंटर में खेला गया यह मैच एक घंटे पांच मिनट तक चला। हाल में यूएस ओपन का युगल खिताब जीतने वाली सानिया और मार्टिना इस 2,26,750 डॉलर इनामी हार्डकोर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में इस्राइल की जुलिया ग्लूशको और स्वीडन की रेबेका पीटरसन से भिड़ेंगी।
ग्वांग्झू अंतरराष्ट्रीय टेनिस सेंटर में खेला गया यह मैच एक घंटे पांच मिनट तक चला। हाल में यूएस ओपन का युगल खिताब जीतने वाली सानिया और मार्टिना इस 2,26,750 डॉलर इनामी हार्डकोर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में इस्राइल की जुलिया ग्लूशको और स्वीडन की रेबेका पीटरसन से भिड़ेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, मार्टिना हिंगिस, ग्वांग्झू ओपन, टेनिस, Sania Mirza, Martina Hingis, Guangzhou Open, Tennis