विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

ग्वांग्झू ओपन : सानिया मिर्जा और मार्टिन हिंगिस की जोड़ी फाइनल में

ग्वांग्झू ओपन : सानिया मिर्जा और मार्टिन हिंगिस की जोड़ी फाइनल में
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (फाइल फोटो)
ग्वांग्झू: सानिया मिर्जा ने सत्र के अपने सातवें खिताब की ओर कदम बढ़ाए, जब उन्होंने स्विटजरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए ग्वांग्झू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

हाल ही में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाली इस महिला युगल जोड़ी ने 2,50,000 डालर इनामी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इस्राइल की जूलिया ग्लुशको और स्वीडन की रेबेका पीटरसन की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया।

सानिया और हिंगिस ने एक घंटे ओर 11 मिनट चले इस मुकाबले में पांच बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी, जबकि दो बार अपनी सर्विस भी गंवाई। विजेता जोड़ी ने सात में से पांच ब्रेक प्वाइंट बचाए और इसने मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभाई।

सानिया ने इस सत्र में हिंगिस के साथ पांच खिताब जीते हैं, जिनमें अमेरिकी ओपन और विंबलडन भी शामिल हैं। इस जोड़ी ने अपनी साझेदारी की शुरुआत इंडियन वेल्स, मियामी और चार्ल्सटन में खिताबी हैट्रिक के साथ की थी। सानिया ने 2015 सत्र में अपना पहला खिताब सिडनी में बेथानी माटेक सैंड्स के साथ जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, मार्टिना हिंगिस, ग्वांग्झू ओपन, टेनिस, Sania Mirza, Martina Hingis, Guangzhou Open, Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com