विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2017

ऑस्ट्रेलियन ओपन : मिक्‍सड डबल्‍स में चैंपियन बनने का सानिया मिर्जा का सपना धराशायी, डोडिग के साथ फाइनल हारीं

ऑस्ट्रेलियन ओपन : मिक्‍सड डबल्‍स में चैंपियन बनने का सानिया मिर्जा का सपना धराशायी, डोडिग के साथ फाइनल हारीं
सानिया और डोडिग की जोड़ी सीधे सेटों में फाइनल मुकाबला हार गई (फाइल फोटो)
  • सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी फाइनल में हारी
  • अमेरिका की एबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन ने हराया
  • फाइनल मुकाबला 2-6, 4-6 से हार गई सानिया और डोडिग की जोड़ी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: साल के पहले ग्रैंडस्‍लैम ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मिक्‍सड डबल्‍स वर्ग में भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को निराशा हाथ लगी है. क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहीं सानिया को टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका की एबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही चैंपियन बनने का सानिया-डोडिग का सपना टूट गया है. सानिया और उनके क्रोएशियाई पार्टनर डोडिग रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने से चूक गए.

उन्‍हें सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा. सानिया-डोडिग की जोड़ी को टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबले में अमेरिका की एबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल की जोड़ी ने 6-2, 6-4 से पराजित किया.  एबिगेल और जुआन की जोड़ी ने  एक घंटे तीन मिनट में यह मुकाबला जीता.

इसके साथ ही सानिया का अपने करियर का सातवां ग्रैंडस्‍लैम जीतने का ख्‍बाब पूरा नहीं हो सका. इसके अलावा, डोडिग ने  मिक्‍सड डबल्‍स वर्ग में अपनी खिताब जीत का खाता नहीं खोल सके हैं. सानिया करियर में दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्‍सड डबल्‍स वर्ग के फाइनल में पहुंची थीं. इससे पहले वह 2009 में इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी. हैदराबाद की टेनिस खिलाड़ी के पास छह खिताब हैं, जिसमें से तीन खिताब मिक्‍सड डबल्‍स वर्ग और तीन खिताब वूमैन डबल्‍स वर्ग के हैं. इससे पहले सानिया मिर्जा और इवान डोडिग ने ऑस्‍ट्रेलिया की समंथा स्टोसुर और सैम ग्रोथ की जोड़ी को हराकर फाइनल में स्‍थान बनाया था.  भारत और क्रोएशिया की दूसरी वरीयता प्राप्‍त जोड़ी ने एक घंटे और 18 मिनट चले सेमीफाइनल में 6-4, 2-6, 10-5 से जीत दर्ज की थी. सानिया ने  ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर 2014 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Australian Open, Mixed Doubles, Final, Sania Mirza-Ivan Dodig, Defeat, Juan Sebastian Cabal-Abigail Spears, ऑस्‍ट्रेलियन ओपन, मिक्‍सड डबल्‍स, फाइनल, सानिया मिर्जा-इवान डोडिग, हार, एबिगेल स्पियर्स-जुआन सेबेस्टियन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com