इस साल का यूएस ओपन भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के लिए बेहद खास हो रहा है, क्योंकि वह एक नहीं, बल्कि दो-दो खिताब की होड़ में हैं। अपने जोड़ीदार ब्रूनो सुआरेज़ के साथ मिलकर सानिया मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं।
सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने युंग ज़ान चान और रॉस हचिसन्स की जोड़ी को एक बेहद रोमांचक मैच में हराया। सानिया और सुआरेज़ की जोड़ी पहले सेट में 0−5 से पीछे थी, लेकिन वहां से उन्होंने गजब का फाइटबैक किया और 7−5 से सेट जीत लिया।
दूसरे सेट में युंग ज़ान चान और रॉस हचिसन्स की जोड़ी आक्रमक दिखी और 6−4 से जीत दर्ज की। इसके बाद मैच टाइब्रेकर में गया, जहां 10−7 से सानिया और सुआरेज़ की जोड़ी ने मैच पर कब्जा जमा लिया। सानिया अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ महिलाओं के डबल्स मुकाबले के सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं