यूएस ओपन 2014 में इस साल दो खिताब जीतने का भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का सपना टूट गया है। सानिया कल मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में तो पहुंच गई थीं, लेकिन महिलाओं के डबल्स मुकाबले में वह अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ सेमीफाइनल में हार गई हैं।
तीसरी वरियता प्राप्त सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक की जोड़ी को मार्टिना हिंगिस और फ्लाविया पनेटा की जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में 6−2, 6−4 से हरा दिया।
हिंगिस-पनेटा की जोड़ी ने 30 मिनट के भीतर पहले सेट में सानिया-कारा को मात दे दी। दूसरे सेट में उम्मीद थी कि सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक की जोड़ी कुछ फाइट बैक करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये जोड़ी दूसरा सेट भी 4−6 से हार हुई।
सानिया और कारा की तीसरी वरीय जोड़ी सात में से सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठा पाई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। दूसरी तरफ, हिंगिस और पेनेटा ने पांच में से चार ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया। सानिया को लगातार दूसरे साल अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पिछले साल भी सानिया और चीन की जेई झेंग की जोड़ी अंतिम चार के मुकाबले में हार गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं