विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2014

सानिया-कारा की जोड़ी अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में

सानिया-कारा की जोड़ी अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में
न्यूयॉर्क:

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी अमेरिकी ओपन महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंच गई, जब उनके प्रतिद्वंद्वियों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया।

तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया और कारा ने कजाखस्तान की जरीना दियास और चीन की यि फान शू को 6-1, 1-0 (रिटायर्ड) से हराया। अब उनका सामना स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा से होगा।

हिंगिस और पेनेटा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वेता पेश्के और कैटरीना स्रेबोत्निक को 6-4, 6-3 से हराया। जूनियर वर्ग में भारत के सुमित नागपाल कोरिया के सातवीं वरीयता प्राप्त डकही ली से 2-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, कारा ब्लैक, अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट, यूएस ओपन, Sania Mirza, Cara Black, US Open
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com