विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2017

बैडमिंटन : समीर वर्मा करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैकिंग पर पहुंचे

बैडमिंटन : समीर वर्मा करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैकिंग पर पहुंचे
समीर वर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले महीने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर अपना पहला ग्रां प्री खिताब हासिल करने वाले समीर वर्मा विश्व बैडमिंटन महासंघ की आज जारी रैंकिंग में 11 स्थान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं.राष्ट्रीय चैंपियन और हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचने वाले 22 वर्षीय समीर के 40,462 अंक हैं.

भारतीय पुरुष शटलर में अजय जयराम सबसे उपर 19वें जबकि एच एस प्रणय 21वें स्थान पर हैं.मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली साइना नेहवाल महिला रैंकिंग में एक पायदान नीचे दसवें स्थान पर खिसक गयी हैं जबकि पीवी सिंधु पहले की तरह पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समीर वर्मा, बैडमिंटन रैंकिंग, Sameer Verma, Badminton Rankings, बैडमिंटन, Badminton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com