विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2012

साइना डेनमार्क ओपन के क्वार्टर में, सौरभ बाहर

साइना डेनमार्क ओपन के क्वार्टर में, सौरभ बाहर
साइना ने जापान की मिनात्सु मितानी को सीधे गेम में हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि सौरभ वर्मा ने पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर होने से पहले दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी को शिकस्त देकर उलटफेर किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ओडेन्से: ओलिंपिक कांस्य पदकधारी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जापान की मिनात्सु मितानी को सीधे गेम में हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि सौरभ वर्मा ने पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर होने से पहले दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी को शिकस्त देकर उलटफेर किया।

दो महीने के ब्रेक के बाद कोर्ट पर वापसी कर रही साइना ने दुनिया की 28वें नंबर की जापान की खिलाड़ी को महिला एकल के दूसरे दौर में 20 मिनट में 21-15, 21-14 से हराया।

भारत की यह 22 वर्षीय खिलाड़ी अगले दौर में क्वालीफायर लोक यान पून और पांचवीं वरीय टाइन बाउन के बीच होने वाले एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।

साइना ने धीमी शुरुआत की, लेकिन लय में आने के बाद विरोधी खिलाड़ी का कोई मौका नहीं दिया। वह पहले गेम में शुरुआत में पिछड़ रही थी, लेकिन इसे जीतने में सफल रही।

दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने 4-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 11-4 तक पहुंचाया। मितानी ने वापसी करते हुए स्कोर 10- 11 किया, लेकिन साइना ने धैर्य बरकरार रखते हुए बाजी मार ली।

साइना ने 27 स्मैश विनर लगाए जबकि उनकी विरोधी 19 स्मैश विनर ही लगा पाई। भारतीय खिलाड़ी की मितानी के खिलाफ यह तीसरी जीत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saina Nehwal, Saina, Saurav Verma, Denmark Open, साइना नेहवाल, साइना, सौरव वर्मा, डेनमार्क ओपन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com