भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों, सायना नेहवाल, पी. वी. सिंधु, पारुपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत ने जीत के साथ वर्ष की शुरुआत की।
सभी खिलाड़ियों ने बुधवार को पांच लाख इनामी राशि वाले मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को जीत हासिल कर ली।
टूर्नामेंट की आठवीं वरीय खिलाड़ी सायना ने पुत्रा स्टेडियम में खेले गए पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की हेरा देसी को हराया। सायना ने यह मैच 36 मिनट में 21-10, 21-16 से जीता।
अगले दौर में विश्व की आठवीं वरीय खिलाड़ी सायना का सामना चीन की याओ जुई से होगा। विश्व की 30वीं वरीय खिलाड़ी जुई और सायना के बीच यह पहली भिड़ंत होगी।
बीते साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु को हालांकि अपने पहले दौर के मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। सिंधु ने इंडोनेशिया की लिंदावेनी फेंतेरी को 21-17, 21-18 से हराया।
विश्व की 11वीं वरीय खिलाड़ी सिधु ने यह मैच 43 मिनट में जीता। सिंधु और फेंतेरी के बीच यह पांचवीं मुलाकात थी। तीन बार सिंधु जीती हैं जबकि दो बार फेंतेरी को जीत मिली है।
अगले दौर में सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की येओन जु बेई के साथ होगा। बेई और सिंधु के बीच अब तक एक बार सामना हुआ है। 2012 के जापान ओपन मुकाबले में बेई ने सिंधु को हार का स्वाद चखाया था।
मलेशिया ओपन के पुरुष एकल वर्ग में 16वीं विश्व वरीयता प्राप्त कश्यप के लिए दिन काफी खास रहा। उन्होंने 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त जर्मनी के मार्क ज्वीब्लर को 34 मिनट में सीधे सेटों में 21-19, 21-13 से मात दे दी। ज्वीबर से हुए अब तक तीन मुकाबलों में कश्यप की यह पहली जीत है।
कश्यप को हालांकि अगले दौर में डेनमार्क के तीसरे विश्व वरीयता प्राप्त जैन ओ जोर्गेनसेन की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। जोर्गेनसेन से अब तक हुए चार मुलाकातों में कश्यप एक बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं, जबकि तीन बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
हाल में राष्ट्रीय चैम्पियन बने श्रीकांत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व वरीयता में 11वें खिलाड़ी हांगकांग के ह्यू युन को 21-17, 18-21, 21-16 से हराकर चौंका दिया। श्रीकांत ने इस जीत के लिए एक घंटा तीन मिनट पसीना बहाया। श्रीकांत अगले दौर में दक्षिण कोरिया के वैन हो सोन से भिड़ेंगे।
मुंबई के आनंद पवार को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। पवार चीन के झेंगमिंग वैंग को चुनौती देने में असफल रहे तथा वैंग ने उन्हें 33 मिनट में 33 मिनट में 12-21, 11-21 से हरा दिया।
आर.एम.वी. गुरुसाईदत्त भी नीदरलैंड्स के एरिक पैंग से 21-18, 11-21, 23-21 से हार गए। गुरुसाईदत्त ने हालांकि पैंग के खिलाफ जमकर संघर्ष किया और दूसरा सेट जीतने में कामयाब भी रहे। लेकिन 55 मिनट के संघषपूर्ण मुकाबले में अंतत: उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं