विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

सैयद मोदी ग्रां प्री में नहीं खेलेंगी चोटिल साइना नेहवाल

सैयद मोदी ग्रां प्री में नहीं खेलेंगी चोटिल साइना नेहवाल
साइना नेहवाल (फाइल फोटो)
लखनऊ: देश की शीर्ष शटलर साइना नेहवाल चोट की वजह से सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रां प्री में नहीं खेल सकेंगी। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजय सिन्हा ने मंगलवार को को बताया कि गत विजेता साइना ने चोटिल होने की वजह से सैयद मोदी ग्रां प्री से नाम वापस ले लिया है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल की उपविजेता स्पेन की कैरोलीना मारिन भी इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी। मारिन ने पहले ही इस ग्रां प्री में खेलने से मना कर दिया था। गौरतलब है कि अपनी चोटों और फिटनेस की समस्या से जूझ रही साइना के सैयद मोदी ग्रा प्री में खेलने पर पहले ही संदेह था। हालांकि बैडमिटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव सिन्हा ने इस प्रतियोगिता में साइना के खेलने का दावा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइना नेहवाल, बैडमिंटन, सैयद मोदी ग्रां प्री, Saina Nehwal, Badminton, Syed Modi Grand Prix
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com