सायना नेहवाल की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल से नंबर एक रैंकिंग छिन गई है। ताज़ा जारी रैंकिंग में सायना नंबर एक से फिसल कर नंबर तीन पर आ गईं हैं।
79192 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद नेहवाल पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सफल हुईं थी। नई रैंकिंग में 85217 प्वाइंट्स के साथ चीन की ओलिंपिक चैंपियन खिलाड़ी ली जुरेई पहले स्थान पर हैं जबकि 80752 प्वाइंट्स के साथ स्पेन कैरॉलिना मारिन दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं पुरुषों की रैंकिंग में भारत के किदाम्बी श्रीकांत नंबर तीन पर मौजूद हैं जिनके खाते में 67157 प्वाइंट्स हैं। टॉप 20 खिलाड़ी में भारत के पी कश्यप 12वें और एचएस प्रणॉय 13वें स्थान पर हैं। महिलाओं के डबल्स रैंकिंग में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोन्नपा की जोड़ी एक पायदान की छलांग लगाकर नंबर 17 पर पहुंचने में कामयाब रही हैं।
79192 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद नेहवाल पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सफल हुईं थी। नई रैंकिंग में 85217 प्वाइंट्स के साथ चीन की ओलिंपिक चैंपियन खिलाड़ी ली जुरेई पहले स्थान पर हैं जबकि 80752 प्वाइंट्स के साथ स्पेन कैरॉलिना मारिन दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं पुरुषों की रैंकिंग में भारत के किदाम्बी श्रीकांत नंबर तीन पर मौजूद हैं जिनके खाते में 67157 प्वाइंट्स हैं। टॉप 20 खिलाड़ी में भारत के पी कश्यप 12वें और एचएस प्रणॉय 13वें स्थान पर हैं। महिलाओं के डबल्स रैंकिंग में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोन्नपा की जोड़ी एक पायदान की छलांग लगाकर नंबर 17 पर पहुंचने में कामयाब रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सायना नेहवाल, वर्ल्ड रैंकिंग, भारतीय बैडमिंटन स्टार, किदाम्बी श्रीकांत, पी कश्यप, एचएस प्रणॉय, Saina Nehwal Ranking, Saina Nehwal, Kidambi Srikanth, P Kashyap, Indian Badminton Star