शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को ओलिंपिक चैंपियन चीन की लि जुरेई से मिली हार से बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपरसीरीज फाइनल्स में ग्रुप बी में लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
उन्हें अगले राउंड में पहुंचने के लिए अपना अंतिम ग्रुप मैच जीतना होगा। इस साल चोटों से जूझने वाली साइना के लिए खराब सत्र और बुरा हो गया, क्योंकि दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी शुरुआती मैच में मिली हार से नहीं उबर सकी। वह महिला एकल स्पर्धा में दुनिया की नंबर एक चीनी खिलाड़ी लि से 9-21, 14-21 से हार गईं। साइना ने इस साल एक भी एकल खिताब अपने नाम नहीं किया है।
23-वर्षीय भारतीय बुधवार को पहले राउंड में मिनात्सु मितानी से हार गई थीं और गुरुवार को वह गत चैंपियनलि से महज 27 मिनट में पराजित हो गईं। साइना के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, क्योंकि दुनिया की सातवें नंबर की कोरियाई यिओन जू बाई ने मितानी को ग्रुप बी के एक अन्य मैच में 21-10, 21-18 से शिकस्त दे दी।
अब साइना को ग्रुप के अंतिम मैच में शुक्रवार को कोरिया की यिओन जू बाई को शिकस्त देकर उम्मीद करनी होगी कि जुरेई भी मितानी को पराजित कर दे। इससे ग्रुप में दूसरे स्थान के लिएतीन खिलाड़ियों का टाई हो जाएगा। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार ऐसी हालत में साइना, बाई और मितानी के पास एक-एक जीत होगी।
ग्रुप के उप विजेता के नाते सेमीफाइनल में कौन क्वालीफाई करेगा, यह मैच जीतने और हारने के अंतर पर निर्भर करेगा। अगर साइना बाई को सीधे सेटों में हार देती हैं, तो उनके पास सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई होने का अच्छा मौका होगा, जिसमें उनका सामना ग्रुप ए के विजेता से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं