 
                                            डेनमार्क ओपन में पहली बार खिताब जीतने वाली भारत की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज में साल का अपना पांचवां महिला एकल खिताब जीतने के इरादे के साथ उतरेंगी।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                पेरिस: 
                                        डेनमार्क ओपन में पहली बार खिताब जीतने वाली भारत की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज में साल का अपना पांचवां महिला एकल खिताब जीतने के इरादे के साथ उतरेंगी।
लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद साइना ने दो महीने का ब्रेक लिया था और फिर वापसी करते हुए ओडेन्से में पिछले हफ्ते खिताब जीता और अब उनकी नजरें फ्रेंच ओपन में खिताब पर टिकी हैं।
दुनिया की चौथे नंबर की भारतीय खिलाड़ी को शीर्ष वरीयता दी गई है, क्योंकि चीन की शीर्ष तीन खिलाड़ियों में से कोई भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेली रही हैं और साइना इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।
साइना अपने अभियान की शुरुआत पहले दौर में चीन की ली हान के खिलाफ करेंगी और क्वार्टर फाइनल में उनके थाईलैंड की सातवीं वरीय रतचानोक इनतानोन से भिड़ने की संभावना है।
साइना अगर थाईलैंड की खिलाड़ी को हराने में सफल रहती हैं, तो उन्हें सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियन शेंक से भिड़ना पड़ सकता है, जिन्हें उन्होंने डेनमार्क ओपन के फाइनल में हराया था।
टूर्नामेंट की दो अन्य शीर्ष खिलाड़ी चीन की दूसरी वरीय शियान वैंग और डेनमार्क की टाइन बाउन हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को साइना ने हाल में आसानी से हराया है। अन्य भारतीयों में सौरभ वर्मा पुरुष एकल के पहले दौर में इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो से भिड़ेंगे, जबकि अजय जयराम को गुरुवार को क्वालीफायर का सामना करना है।
पुरुष युगल में तरुण कोना और अरुण विष्णु अपने अभियान की शुरुआत कोरिया के की जुंग किम और सा रांग किम की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ करेंगे। मिश्रित युगल में तरुण और अश्विनी पोनप्पा को थाईलैंड के पातीपत चलादचेलेम और सावित्री अमित्रापा का सामना करना है।
                                                                        
                                    
                                लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद साइना ने दो महीने का ब्रेक लिया था और फिर वापसी करते हुए ओडेन्से में पिछले हफ्ते खिताब जीता और अब उनकी नजरें फ्रेंच ओपन में खिताब पर टिकी हैं।
दुनिया की चौथे नंबर की भारतीय खिलाड़ी को शीर्ष वरीयता दी गई है, क्योंकि चीन की शीर्ष तीन खिलाड़ियों में से कोई भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेली रही हैं और साइना इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।
साइना अपने अभियान की शुरुआत पहले दौर में चीन की ली हान के खिलाफ करेंगी और क्वार्टर फाइनल में उनके थाईलैंड की सातवीं वरीय रतचानोक इनतानोन से भिड़ने की संभावना है।
साइना अगर थाईलैंड की खिलाड़ी को हराने में सफल रहती हैं, तो उन्हें सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियन शेंक से भिड़ना पड़ सकता है, जिन्हें उन्होंने डेनमार्क ओपन के फाइनल में हराया था।
टूर्नामेंट की दो अन्य शीर्ष खिलाड़ी चीन की दूसरी वरीय शियान वैंग और डेनमार्क की टाइन बाउन हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को साइना ने हाल में आसानी से हराया है। अन्य भारतीयों में सौरभ वर्मा पुरुष एकल के पहले दौर में इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो से भिड़ेंगे, जबकि अजय जयराम को गुरुवार को क्वालीफायर का सामना करना है।
पुरुष युगल में तरुण कोना और अरुण विष्णु अपने अभियान की शुरुआत कोरिया के की जुंग किम और सा रांग किम की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ करेंगे। मिश्रित युगल में तरुण और अश्विनी पोनप्पा को थाईलैंड के पातीपत चलादचेलेम और सावित्री अमित्रापा का सामना करना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Saina Nehwal, Saina On French Open, French Open 2012, साइना नेहवाल, फ्रेंच ओपन पर साइना नेहवाल, फ्रेंच ओपन 2012
                            
                        