विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2012

साइना डेनमार्क ओपन खिताबी जीत के बाद तीसरे नंबर पर पहुंची

साइना डेनमार्क ओपन खिताबी जीत के बाद तीसरे नंबर पर पहुंची
डेनमार्क ओपन में खिताबी जीत की बदौलत भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: डेनमार्क ओपन में खिताबी जीत की बदौलत भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी अब अपनी दूसरी रैंकिंग को दोबारा हासिल करने से केवल एक कदम दूर है, क्योंकि मौजूदा फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल स्थान उन्हें ओलिंपिक चैम्पियन लि जुएरूई को दूसरे स्थान से हटाने में मदद करेगा।

22 वर्षीय साइना आज थाईलैंड की सैपसीरी ताईरतनचाई पर 21-16, 21-13 की आसान जीत से फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल के लिए उनकी भिड़ंत सातवीं वरीय रातचानोक इंतानोन से हो सकती है।

साइना से फ्रेंच ओपन जीतने की उम्मीद की जा रही है और अगर वह (80361.7444) सेमीफाइनल में पहुंच जाती हैं तो उन्हें 6420 अंक मिलेंगे, जो उन्हें जुएरूई (85926.7153) के रैंकिंग अंक से आगे पहुंचने और अपना दूसरा स्थान दोबारा हासिल करने के लिए काफी होगा।

साइना ने सिंगापुर, इंडोनेशिया, हांगकांग के अलावा इंडियन ग्रां प्री और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक की मदद से अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग दिसंबर 2010 में हासिल की थी। अन्य खिलाड़ियों में पारूपल्ली कश्यप भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 22वें स्थान पर काबिज हैं। वह दो स्थान गंवा बैठे हैं, क्योंकि वह डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में नहीं खेले थे।

अजय जयराम एक पायदान के सुधार से 26वीं रैंकिंग पर पहुंच गए जबकि सौरभ वर्मा ने दो पायदान के फायदे से 30वें स्थान पर हैं। आरएमवी गुरुसाईदत्त 43वीं रैंकिंग पर काबिज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saina Nehwal, Saina Nehwal In Quarterfinals, साइना नेहवाल, क्वार्टर फाइनल में साइना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com